बिहार चुनाव : जानिए कितनी महिलाओं ने लहराया जीत का परचम - bihar election
इस बार भारतीय जनता पार्टी की सर्वाधिक नौ महिला उम्मीदवारों को चुनाव में सफलता मिली है. 2015 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 14 महिलाओं को टिकट दिया गया था, जिनमें से चार ने ही चुनाव में जीत हासिल की थी. इस बार राजद की सात और जदयू की छह महिला उम्मीदवार चुनाव जीत कर विधानसभा में बैठेंगी.
महिलाओं ने लहराया जीत का परचम
By
Published : Nov 12, 2020, 4:00 PM IST
पटना :बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में इस बार 26 महिला उम्मीदवारों को जीत मिली है. यह संख्या पिछले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केवल दो ही कम है. 2015 के विस चुनाव में 28 महिलाएं चुनाव जीत कर विधानसभा पहुंची थीं. इस बार भारतीय जनता पार्टी की सर्वाधिक नौ महिला उम्मीदवारों को चुनाव में सफलता मिली है. 2015 के विधानसभा चुनाव में केवल चार महिलाएं ही भाजपा से चुनाव जीती थीं, उस समय 14 महिलाओं को टिकट दिए गए थे. इस बार राजद की सात और जदयू की छह महिला उम्मीदवार चुनाव जीत कर विधानसभा में बैठेंगी.