भोपाल: मध्यप्रदेश के उज्जैन में क्षिप्रा नदी के रामघाट पर महिलाओं से छेड़छाड़ करना मनचलों को महंगा पड़ गया. दरअलस, कुछ मनचले रामघाट पर मौजूद युवतियों और महिलाओं पर भद्दे कमेंट कर रहे थे, इससे गुस्साई महिलाओं ने मनचलों की पिटाई कर दी. इसके बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया.मनचलों की पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
मौके पर पहुंची पुलिस ने भी मनचलों पर हाथ साफ कर दिया. ये नजारा देख मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. वायरल वीडियो में महिलाएं मनचलों को चप्पलों से पीटती दिख रही हैं.