दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हाथरस गैंगरेप मामला : मौत से पहले इशारों में बयां की थी दरिंदगी - गैंगरेप पीड़िता की मौत

यूपी के हाथरस में हुए गैंगरेप की पीड़िता की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई. पीड़िता को अलीगढ़ के जेएन अस्पताल से सोमवार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर किया गया था. पुलिस ने कहा इस घटना के सिलसिले में जेल में बंद आरोपियों के खिलाफ अब भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) भी जोड़ी जाएगी.

11
11

By

Published : Sep 29, 2020, 9:45 AM IST

Updated : Sep 29, 2020, 6:10 PM IST

नई दिल्ली:उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए गैंगरेप पीड़िता की आज मौत हो गई. पीड़िता ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. चंदपा थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती के साथ 14 सितंबर को गैंगरेप की वारदात हुई थी. गैंगरेप के बाद उसके ऊपर जानलेवा हमला भी किया गया था.

इस मामले में दिल्ली सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में आज जंगलराज है. उन्होंने इस मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का इस्तीफा मांगा है. उन्होंने आज पीड़िता के परिवार से मुलाकात की. इस पूरी घटना को उन्होंने सरकार और समाज के लिए शर्मिंदगी बताया है.

दिल्ली सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम का बयान

हाथरस में हुए गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद सफदरजंग अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि 'योगीराज में किसी की भी बहन बेटी सुरक्षित नहीं है और अगर यूपी पुलिस मामला दर्ज करके और डॉक्टर पहले ही रेप पीड़िता को दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती करा देते तो शायद आज रेप पीड़िता जिंदा होती.'

पूरे मामले पर भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद की प्रतिक्रिया

चंद्रशेखर ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि 'योगी सरकार दलितों की दुश्मन है योगी सरकार महिलाओं के लिए काम नहीं कर रही है.' साथ ही उन्होंने कहा कि 'चारों आरोपियों को फांसी की सजा होनी चाहिए.'

घटना पर एक नजर...

एडीजी का बयान
प्रदेश के एडीजी प्रशांत कुमार ने मामले को लेकर कहा कि हम मामले में जल्द से जल्द चार्जशीट लगाएंगे और कोशिश की जाएगी कि केस को फास्ट ट्रैक करें और अधिकतम सजा दिलाएं.

हाथरस के डीएम ने दी जानकारी
हाथरस जिलाधिकारी प्रवीण लक्षकार ने बताया कि पीड़िता को एससी/एसटी एक्ट में 4,12,500 रुपये की राशि दी गई थी और आज बाकी राशि दी जाएगी. उन्होंने बताया कि कुल 10 लाख की आर्थिक मदद दी जा रही है. फास्टट्रैक कोर्ट बनाकर दोषियों को शीघ्र सजा दिलाई जाएगी.

एएसपी का बयान
मामले को लेकर हाथरस के एएसपी प्रकाश कुमार ने कहा कि चारों अभियुक्तों की पहले गिरफ्तारी की जा चुकी है, 376 डी सेक्शन के आधार पर शासन द्वारा निर्धारित धनराशि की पहली किश्त 4,12,500 रुपये पीड़िता के परिवारवालों के खाते में ट्रांसफर कर दिए हैं. पीड़िता का पोस्टमार्टम दिल्ली में कराया जा रहा है.

हाथरस के एएसपी प्रकाश कुमार

प्रियंका गांधी ने यूपी सरकार पर साधा निशाना
यूपी में कानून व्यवस्था हद से ज्यादा बिगड़ चुकी है. महिलाओं की सुरक्षा का नाम-ओ-निशान नहीं है. अपराधी खुले आम अपराध कर रहे हैं.

प्रियंका गांधी का ट्वीट

इस बच्ची के क़ातिलों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि उप्र की महिलाओं की सुरक्षा के प्रति आप जवाबदेह हैं.

हाथरस में हैवानियत झेलने वाली दलित बच्ची ने सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया. दो हफ्ते तक वह अस्पतालों में जिंदगी और मौत से जूझती रही.

हाथरस, शाहजहांपुर और गोरखपुर में एक के बाद एक रेप की घटनाओं ने राज्य को हिला दिया है.

अखिलेश यादव ने किया ट्वीट
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि हाथरस की गैंग रेप एवं दरिंदगी की शिकार एक बेबस दलित बेटी ने आखिरकार दम तोड़ दिया. नम आँखों से पु्ष्पांजलि! आज की असंवेदनशील सत्ता से अब कोई उम्मीद नहीं बची.

अखिलेश यादव का ट्वीट

दरिंदगी की शिकार पीड़िता की मौत
हाथरस गैंगरेप पीड़िता को वारदात के बाद इलाज के लिए अलीगढ़ के जेएन मेडिकल में भर्ती कराया गया था. सोमवार को ही पीड़िता को सफदरजंग रेफर किया गया था, जहां पर उसकी हालत नाजुक बनी थी. आरोप है कि युवती के साथ गांव के कुछ लोगों ने खेत में गैंगरेप किया था. परिवार से मिली जानकारी के मुताबिक युवती का शव शाम तक गांव ले जाया जाएगा. उसके बाद उसका अंतिम संस्कार गांव में ही किया जाएगा.

पुलिस ने चारों आरोपियों को किया गिरफ्तार.

बसपा अध्यक्ष ने की फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाने की मांग
पीड़िता की मौत पर बसपा अध्यक्ष मायावती ने दुख जताया है. साथ ही मांग कि है कि सरकार पीड़ित परिवार की हर संभव सहायता करे व फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर अपराधियों की जल्द सजा सुनिश्चित करे.

क्या है पूरा मामला?
हाथरस जिले की चंदपा कोतवाली क्षेत्र में पिछले दिनों गांव के ही एक युवक ने युवती की गला दबाकर हत्या का प्रयास किया था. मामले में पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म की धारा को भी जोड़ा था. साथ ही मामले में तीन अन्य लोगों के नाम नामजद एफआईआर दर्ज की गई थी. तीन में से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था. शेष आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है.

वीडियो-

गला दबाकर हत्या का भी प्रयास किया गया

बीती 14 सितंबर को एक युवती अपनी मां और भाई के साथ खेत में चारा काटने गई थी. आरोप है कि उस समय गांव का युवक संदीप खेत पर आया और युवती को घसीट कर ले गया, लेकिन किसी तरह युवती वहां से भाग निकली. परिजनों ने युवक पर युवती की गला दबाकर हत्या का प्रयास करने का आरोप लगाया था.

आनन-फानन में लड़की को बागला जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया गया. घटना के बाद इस मामले में राजनीति शुरू हो गई थी. पार्टियों के नेता आए दिन एसपी व डीएम से पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग कर रहे थे. युवती अभी तक अस्पताल में भर्ती थी, इसीलिए उसका बयान पंजीकृत नहीं हो पाया था.

पढ़ें:राजस्थान में गैंगरेप : पहले दुष्कर्म का बनाया वीडियो, फिर भांजे से जबरन करवाया रेप

तीनों आरोपियों पर सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज

इसके बाद युवती के बयानों के आधार पर पुलिस ने मामले में धारा 376-डी बढ़ाया और तीन नामजदों रवि, रामू और लवकुश के नाम शामिल किए. बता दें कि धारा 376-डी के तहत तीनों आरोपियों पर सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया. इनमें से एक नामजद लवकुश को गिरफ्तार कर लिया गया है. शेष दो आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में पुलिस जुटी हुई है.

अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार ने बताया कि 20 वर्षीय युवती की हत्या के संबंध में आरोपी के खिलाफ धारा 307 और 325 एससी एसटी एक्ट में मामला दर्ज हुआ था. युवती और उसके परिवार के 161 के बयान लेकर समुचित धाराओं में वृद्धि की गई है. मामले में पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला जज से अनुरोध किया जाएगा कि केस को शीघ्र अतिशीघ्र फास्ट ट्रैक कोर्ट में निस्तारण कराया जाए.

Last Updated : Sep 29, 2020, 6:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details