दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली : एम्स के बाहर फुटपाथ पर सोने को मजबूर कैंसर पीड़िता और तीमारदार - woman suffering from cancer

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एम्स में यूपी के बिजनौर से कैंसर का इलाज कराने आई महिला के पास रहने और खाने की व्यवस्था न होने के कारण उसे दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं. आलम यह है की वह फुटपाथ पर ही रहने को मजबूर हो गई है. पढ़ें पूरी खबर...

Women from Bijnor come to treat cancer in Delhi AIIMS
फुटपाथ पर सोने को मजबूर कैंसर पीड़िता

By

Published : Jul 11, 2020, 5:31 PM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में केजरीवाल सरकार के दावों की पोल खुलती नजर आ रही है. अपने वादों में वह हर जरूरतमंदों की रहने और खाने की व्यवस्था की बात कर रहे थे, लेकिन दिल्ली में एक फुटपाथ पर रह रहीं उत्तर प्रदेश के बिजनौर से आई महिलाओं की दशा सरकार की सुविधाओं को साफ जाहिर कर रही है.

दिल्ली के एम्स में उत्तर प्रदेश के बिजनौर से कैंसर का इलाज कराने आई महिला और उसकी सास के पास रहने के लिए कोई जगह नहीं है. इसलिए वे मजबूरन फुटपाथ पर शरण लेने के लिए मजबूर हैं. उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

फुटपाथ पर रहने को बाध्य कैंसर मरीज और उसकी तीमारदार.

पढ़ें-डीआरडीओ ने तैयार किया एक हजार बेड का कोविड केयर सेंटर, जानें खासियत

संकट की घड़ी में हो रहे परेशान
बता दें कि दिल्ली सरकार ने साफ निर्देश दिए हैं कि यहां जितने भी लोग हैं, उन सभी को रहने और खाने की व्यवस्था सरकार की ओर से कराई जाएगी, लेकिन दिल्ली के एम्स में यूपी से इलाज कराने आई महिला के पास रहने के लिए कोई साधन नहीं है. बीमार महिला और उसकी सास का कहना है कि वे रैन बसेरे में भी कई बार गईं, लेकिन वहां रहने नहीं देते. इस कारण वे मजबूरन फुटपाथ पर ही अपना गुजर-बसर करने को मजबूर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details