दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रांची : मदर्स डे पर मां बनी हैवान, बेटे और पति की हत्या कर हुई फरार - पति की हत्या कर हुई फरार

पूरी दुनिया मदर्स डे मना रही है. मां की ममता और प्यार को सम्मान दिया जाने वाला यह दिन अहम है. लेकिन इसके उलट रांची में इस दिन एक महिला ने अपने बच्चे और पति की हत्या कर दी.

double-murder-in-ranchi
महिला ने की पति और बच्चे की हत्या

By

Published : May 10, 2020, 12:05 PM IST

रांची : राजधानी रांची में मदर्स डे के दिन दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. अवैध संबंध के शक में सुषमा गुड़िया नाम की महिला ने अपने चार साल के मासूम बच्चे और अपने पति की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी सुषमा फरार हो गई.

फरार है महिला
इस दिल दहलाने वाले मामले के सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. रविवार की सुबह जहां एक तरफ हर कोई अपनी मां के गले लग मदर्स डे की बधाइयां दे रहा था, वहीं जगन्नाथपुर मंदिर के पास रहने वाली सुषमा अपने चार साल के बच्चे अमित गुड़िया और पति लूकस गुड़िया की बेरहमी से हत्या करने के बाद फरार हो गई.

जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता

पहले भी कुएं में बच्चे के साथ कूदी थी महिला
जानकारी के अनुसार, लूकस और सुषमा के बीच अकसर विवाद हुआ करता था. लूकस को शक था कि उसकी पत्नी सुषमा का किसी गैर मर्द के साथ अवैध संबंध है. इस बात को लेकर दोनों में अकसर झगड़ा हुआ करता था. स्थानीय लोगों ने बताया कि एक बार झगड़े की वजह से ही सुषमा अपने बच्चे को लेकर कुएं में कूद गई थी. लेकिन उस समय स्थानीय लोगों के प्रयास से उसे बचा लिया गया था.

सुबह में मिली जानकारी, पति उस समय था जीवित
रविवार की सुबह सुषमा के घर से खून रिस कर बाहर निकल रहा था. जिसे देखकर स्थानीय लोग अंदर गए तो वहां का नजारा देखकर सभी सहम गए. वहां पर बाप और बेटे खून से सने हुए पड़े थे. चार वर्षीय अमित की सांस बंद हो चुकी थी. वहीं लूकस की सांसे अभी भी चल रही थी, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे आनन-फानन में इलाज के लिए रिम्स भेजा, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-दुनिया को अलविदा कह गई गांधी जी की पौत्रवधू, देखिए स्पेशल रिपोर्ट
हटिया एसपी विनीत कुमार ने बताया कि ऐसा लगता है कि रविवार की अहले सुबह इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. आरोपी सुषमा ने हत्या को अंजाम देने के लिए घर में पड़े साबल और टांगी का प्रयोग किया है. बच्चे और लुकस के गर्दन और सिर पर ताबड़तोड़ वार किए गए हैं, जिसकी वजह से दोनों की मौत हुई है.

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
अपने बच्चे और पति की हत्या के बाद आरोपी सुषमा फरार हो चुकी है. पुलिस की एक टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है. उसकी गिरफ्तारी के बाद आखिर उसने इस जघन्य हत्याकांड को क्यों अंजाम दिया इसका खुलासा हो पाएगा.

ये भी पढ़ें -विवेक विहार हत्याकांड का खुलासा: रंजिश के चलते हुए हत्या, 3 आरोपी अरेस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details