नई दिल्ली: उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के मॉडल टाउन मेट्रो स्टेशन पर एक युवती का ट्रेन के सामने कूदकर सुसाइड करने का खौफनाक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में युवती को ट्रेन के सामने कूदकर ट्रैक पर लेटते हुए साफ देखा जा सकता है.
बता दें कि मेट्रो के सामने खुद का सुसाइड करने का ये कोई पहला मामला नहीं है. लगातार मेट्रो के सामने कई लोगों ने कूदकर सुसाइड किया है और कई बार उनकी यह कोशिश नाकाम भी रही है. लेकिन जिस तरह से मॉडल टाउन मेट्रो स्टेशन का एक वीडियो सामने आया है उसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं.
बताया जा रहा है कि मृतक लड़की का नाम सोनाक्षी गर्ग है. सोनाक्षी की उम्र 26 साल और पहाड़गंज के घी मंडी इलाके की रहने वाली है. मॉडल टाउन मेट्रो पुलिस ने युवती के शव को रेलवे ट्रैक से हटाकर पोस्टमार्टम के लिए जहांगीरपुरी के बाबू जगजीवन राम अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया है.