भुवनेश्वर : ओडिशा में दो महिला मित्रा में इतनी गहरी दोस्ती थी कि दोनों ने साथ जीने-मरने की कसम खा ली. इसके लिए एक महिला ने खुद को पुरुष में परिवर्तित कर लिया. आधुनिक चिकित्सा पद्धति को अपना कर उसने पहले तो खुद को पुरुष में बदल लिया फिर अपनी दोस्त के साथ शादी रचाई.
यह अनोखा मामला राज्य के मलकानगिरी का है. यहां दो महिला की आपस में खुब पटती थी. दोनों में इतनी दोस्ती थी कि वे एक दूसरे से अलग नहीं रहना चाहते थे. इसके लिए एक महिला ने अपना सेक्स चेंज करवा लिया. इसके लिए उसे ऑपरेशन की प्रक्रिया से गुजरना पड़ा. इसे लिंग पुनर्मूल्यांकन के रूप में भी जाना जाता है, एक शल्य प्रक्रिया है जो किसी व्यक्ति की यौन संरचना को बदलती है.