जबलपुर : अमरकंटक एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर रायपुर से उज्जैन जा रही एक महिला ने ट्रेन में ही बच्चे को जन्म दिया. आनन-फानन में साथ यात्रा कर रहे लोगों ने महिला की डिलीवरी की सूचना रेलवे प्रशासन को दी. इसके बाद महिला को जबलपुर रेलवे स्टेशन पर उतारकर पहले रेलवे अस्पताल और फिर लेडी एल्गिन अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ
महिला और उसके बच्चे को लेडी एल्गिन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वर्तमान में मां और बच्चा दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं. अस्पताल प्रबंधन लगातार बच्चा और मां की देखरेख में जुटा है. वहीं अस्पताल प्रबंधन ने महिला के परिजनों को भी सूचना दे दी है.
चलती ट्रेन में बच्चे का जन्म पढ़ें-हाथरस से पहले भी दुष्कर्म मामलों पर स्वतः संज्ञान लेता रहा है कोर्ट
डॉक्टरों के मुताबिक महिला के 9 माह पूरे हो चुके थे और महिला की कभी भी डिलीवरी हो सकती थी. इसके बावजूद महिला रायपुर से उज्जैन तक का सफर कर रही थी. फिलहाल अस्पताल प्रबंधन ने महिला के पति को सूचना दे दी है और कल महिला को डिस्चार्ज कर घर भेज दिया जाएगा.