रांची : झारखंड के सरायकेला जिले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत एक निजी अस्पताल में एक गर्भवती महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया. नवजात चारों बच्चे स्वस्थ हैं. वहीं, महिला सोदरा महतो भी सुरक्षित हैं.
जानकारी के अनुसार खरसावां प्रखंड अंतर्गत सोड़ो गांव की महिला सोदरा महतो को बीती रात प्रसव पीड़ा प्रारंभ हुई, जिसके बाद सुदूरवर्ती गांव से उसके पति परमेश्वर महतो और परिजन उसे खरसावां स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराने पहुंचे.
कोरोना संक्रमण के कारण अस्पताल बंद रहने की वजह से वहां गर्भवती महिला को भर्ती नहीं किया जा सका. आनन-फानन में परिजनों ने महिला को आदित्यपुर स्थित एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया.