चंडीगढ़: ऑस्ट्रेलिया की महिला पंजाब के फिरोजपुर में मृत पाई गई है. मृतका कीपहचान रवनीत कौर के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक मृतका गर्भवती भी थी जो ऑस्ट्रेलिया में रहती थी.
जानकारी के मुताबिक रवनीत पिछले कुछ दिनों से पंजाब के फिरोजपुर जिले में'बग्गे के पीपल' गांव में अपने मायके में रह रही थी.
परिजनों का कहना है कि रवनीत 14 मार्च को अचानक गायब हो गयी थी. इस बात की सूचना हमने महिला के पति को कई बार दी जो ऑस्ट्रेलिया में रहता है. लेकिन वह भारत नहीं लौटा.
अपने पति के साथमृतका रवनीतकी फाइल फोटो परिजनों ने कहा कि इसके बाद उन्हें महसूस हुआ कि वहलौटना ही नहीं चाहते और बहाने बना रहे हैं. शक होने पर पुलिस के पासमहिला के लापता होने की सूचना दर्ज कराई गई.
पढ़ें-तमिलनाडु में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान छह लोगों की मौत
इस मामले पर पुलिस अधिकारी संदीप गोयल 14 मार्च कोरवनीत के परिजनों ने उसके लापता होने की सूचना दर्ज कराई थी. सूचना पंजाब के फिरोजपुर जिलेमें'बग्गे के पीपल'गांव में दर्ज करवाई गई थी.
मामले की जानकारी देते पुलिस अधिकारी संदीप गोयल संदीप गोयल ने बताया कि पुलिस आरोपी महिला औररवनीत के पति के कथित संबंध की जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि आरोपी महिला के भारत आने और 15 मार्च को वापस लौटने की भी पड़ताल की जा रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस कानून के तहत प्रत्यर्पण की प्रक्रिया पर काम करेगी.