दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

व्हाट्सएप पर दूसरे व्यक्ति से चैट कर रही थी पत्नी, पति ने मच्छर मारने की दवा पिलाकर हत्या की - सुदामापुरी

एक युवक को अपनी पत्नी का किसी अन्य व्यक्ति से व्हाट्सएप पर बात करना इतना नागवार गुजरा कि उसने पहले अपनी पत्नी को मच्छर मारने वाली दवा पिलाई और उसके बाद गला घोंटकर हत्या कर दी. जानें क्या है पूरा मामला....

घटना स्थल की फाइल फोटो

By

Published : Aug 4, 2019, 9:13 PM IST

आगराः उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की किसी दूसरे व्यक्ति के साथ व्हाट्सएप पर बात करने को लेकर हत्या कर दी. पति ने पहले अपनी पत्नी को मच्छर मारने की दवा पिलाई और इसके बाद गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी.

आगरा के सुदामापुरी में व्यक्ति ने अपनी पत्नी को एक दूसरे व्यक्ति से व्हाट्सएप पर बात करते हुआ पकड़ लिया. इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ. इसके बाद व्यक्ति ने पत्नी को जबरन मच्छर मारने वाली दवा ऑलआउट पिलाया और उसके बाद गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी.

सर्किल अधिकारी का बयान

पढ़ें-महबूबा का PM पर वार, बोलीं- कहां गई इंसानियत, कश्मीरियत और जम्हूरियत ?

घटना 30 जुलाई की है. पुलिस ने इस मामले में 26 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. युवक को अपनी ही पत्नी की हत्या के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि युवक ने अपनी पत्नी की हत्या करना कबूल किया है. इस मामले में सर्किल आफिसर उदय राज कहते हैं कि दोनों नौ साल से शादीशुदा थे और इनके दो बच्चे भी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details