तिरुवनंतपुरम : केरल के कोच्चि से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. यहां पेरुम्बवूर के बैंक ऑफ बड़ौदा पहुंची एक 43 वर्षीय महिला की बैंक के कांच के दरवाजे की वजह से मौत हो गई. यह सुनने में अजीब लगने वाली बात किसी को भी असमंजस में डाल सकती है. दरअसल, महिला की जल्दबाजी ही उसकी मौत का कारण बन गई.
महिला की पहचान बेना के रूप में हुई है. यह घटना सोमवार दोपहर की है, जब बैंक में कांच का दरवाजा टूटने से बेना के शरीर में कांच चुभ गया. इसके बाद महिला की मृत्यु हो गई.