दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दुर्घटना से देर भली ! महिला की जल्दबाजी ने ले ली जान, देखें हैरान करने वाला वीडियो

केरल के एर्नाकुलम जिले से दुखद घटना सामने आई है. यहां बैंक में काम कराने गई महिला की दरवाजे में लगे कांच टूटने से मौत हो गई. महिला की जल्दबाजी ही उसकी मौत का कारण बन गई. जानें, पूरी घटना के बारे में...

woman-dies-after-glass-pieces-pierce-her-in-freak-accident-in-kerala
बैंक के दरवाजे से टकराकर हुई महिला की मौत

By

Published : Jun 16, 2020, 9:39 AM IST

Updated : Jun 16, 2020, 10:06 AM IST

तिरुवनंतपुरम : केरल के कोच्चि से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. यहां पेरुम्बवूर के बैंक ऑफ बड़ौदा पहुंची एक 43 वर्षीय महिला की बैंक के कांच के दरवाजे की वजह से मौत हो गई. यह सुनने में अजीब लगने वाली बात किसी को भी असमंजस में डाल सकती है. दरअसल, महिला की जल्दबाजी ही उसकी मौत का कारण बन गई.

महिला की पहचान बेना के रूप में हुई है. यह घटना सोमवार दोपहर की है, जब बैंक में कांच का दरवाजा टूटने से बेना के शरीर में कांच चुभ गया. इसके बाद महिला की मृत्यु हो गई.

महिला की मौत का फुटेज...

बता दें कि महिला पहले ही एक बार बैंक से अपना काम खत्म कर घर लौट चुकी थी लेकिन वह बैंक में अपनी चाबी भूल गई.

देखें वीडियो...

चाबी लेने दोबारा बैंक पहुंची महिला जब लौट ही रही थी तो उसने जल्दबाजी में दरवाजा जोर से खोला, जिसके बाद कांच का दरवाजा टूट गया.

दरवाजे में लगा कांच टूटने से उसके टुकड़े महिला के पेट में चुभ गए. हालांकि, जल्दबाजी में महिला को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी.

Last Updated : Jun 16, 2020, 10:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details