दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओडिशा : जहर खाने से महिला की मौत, पति और बेटे की हालत नाजुक - 62 वर्षीय एक महिला की मौत

ओडिशा के संबलपुर जिले में कथित तौर पर जहर का सेवन करने के बाद 62 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि मामूली बात पर बहस होने पर इन लोगों ने कीटनाशक पी लिया.

प्रतीकात्मक चित्र
प्रतीकात्मक चित्र

By

Published : Mar 16, 2020, 12:28 PM IST

भुवनेश्वर : ओडिशा के संबलपुर जिले में कथित तौर पर जहर का सेवन करने के बाद 62 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति और बेटा जिंदगी के लिए जूझ रहे हैं. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.

एक अधिकारी ने बताया कि कतरबगा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत रुकीडिही गांव में हुई वारदात की शुरुआती जांच में सामने आया कि शनिवार को पहले तीनों लोगों ने शराब पी और खाना खाया.

उन्होंने बताया कि उसके बाद किसी मामूली बात पर बहस होने पर इन लोगों ने कीटनाशक पी लिया.

अधिकारी ने बताया कि मामले का खुलासा उस समय हुआ, जब मृतक का छोटा बेटा घर पहुंचा और उसने तीनों को गंभीर हालत में फर्श पर पड़े हुए पाया.

उन्होंने बताया कि तीनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रविवार को महिला की मौत हो गई. फिलहाल मृतक महिला के पति और बेटे की हालत नाजुक बनी हुई है.

पढ़ें- हिसार में रेलवे ट्रैक पर मिली युवती की लाश, मानसिक रूप से थी परेशान

कतरबगा पुलिस थाना के प्रभारी अजय जेना ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details