भुवनेश्वर : ओडिशा के संबलपुर जिले में कथित तौर पर जहर का सेवन करने के बाद 62 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति और बेटा जिंदगी के लिए जूझ रहे हैं. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.
एक अधिकारी ने बताया कि कतरबगा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत रुकीडिही गांव में हुई वारदात की शुरुआती जांच में सामने आया कि शनिवार को पहले तीनों लोगों ने शराब पी और खाना खाया.
उन्होंने बताया कि उसके बाद किसी मामूली बात पर बहस होने पर इन लोगों ने कीटनाशक पी लिया.
अधिकारी ने बताया कि मामले का खुलासा उस समय हुआ, जब मृतक का छोटा बेटा घर पहुंचा और उसने तीनों को गंभीर हालत में फर्श पर पड़े हुए पाया.
उन्होंने बताया कि तीनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रविवार को महिला की मौत हो गई. फिलहाल मृतक महिला के पति और बेटे की हालत नाजुक बनी हुई है.