दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उप्र विधानसभा के बाहर खुद को आग लगाने वाली सोफिया की मौत - self immolation outside vidhan sabha

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के जामो थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला सोफिया की इलाज के दौरान मौत हो गई है. बता दें कि सोफिया ने पुलिस से न्याय नहीं मिलने के कारण विधानसभा के सामने आग लगा ली थी.

vidhan sabha
उत्तर प्रदेश विधानसभा

By

Published : Jul 22, 2020, 1:50 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा के बाहर आत्मदाह का प्रयास करने वाली महिला सोफिया की इलाज के दौरान मौत हो गई है. उसकी बेटी गुड़िया का इलाज चल रहा है. बता दें कि अमेठी के जामो थाना क्षेत्र की रहने वाली मां-बेटी को पुलिस से न्याय नहीं मिला था. इसके बाद दोनों महिलाओं ने विधानसभा के बाहर केरोसीन डालकर खुद को आग लगा ली थी. वहीं लापरवाही के मामले में आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया था.

मृतक साफिया उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के जामों थाना क्षेत्र इलाके की रहने वाली थी. बीते शुक्रवार को सोफिया और उसकी बेटी गुड़िया ने लखनऊ विधानसभा के बाहर आत्मदाह का प्रयास किया था. सोफिया बुरी तरह से जल गई थी. इंफेक्शन फैलने से महिला की मौत हो गई. उसकी बेटी गुड़िया का इलाज लखनऊ के सिविल हॉस्पिटल में चल रहा है.

विधानसभा के सामने आत्मदाह करने से पहले पीड़ित सोफिया ने मीडिया के सामने बयां किया था दर्द

यह है पूरा मामला
अमेठी के जामो थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर दबंग महिला के साथ अत्याचार कर रहे थे, जिसकी शिकायत महिला ने स्थानीय पुलिस से की थी. पुलिस ने दबंगों पर कोई कार्रवाई नहीं की. क्षेत्रीय पुलिस से न्याय नहीं मिलने के बाद मां-बेटी ने शुक्रवार के दिन विधानसभा के सामने खुद को आग लगा ली थी.

पढ़ें :-कर्नाटक : कोरोना पॉजिटिव मरीज ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

दिल दहला देने वाली इस घटना के बाद अमेठी और लखनऊ से आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया था. विधानसभा के सामने आत्महत्या करने से पहले महिला ने पत्रकारों से बताई थी अपनी पीड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details