श्रीनगर : जम्मू और कश्मीर के तंगधार सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी फौज द्वारा गुरुवार को संघर्ष विराम का उल्लंघन किए जाने से एक महिला की मृत्यु हो गई और दो अन्य नागरिक घायल हो गए . पुलिस ने यह जानकारी दी.
पुलिस के अनुसार पाकिस्तान द्वारा बिना उकसावे के की गई कार्रवाई के कारण जानमाल की भी हानि हुई. भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा पर इस हमले का माकूल जवाब दिया. पुलिस ने बताया कि पाकिस्तान के हमले में मारी गयी महिला का नाम हमीदा फातिमा है.
शनिवार को तंगधार सेक्टर में पाकिस्तानी फौज ने गोलाबारी की आड़ में आतंकवादियों की घुसपैठ कराने की कोशिश की थी. इस हमले में दो भारतीय सैनिक और एक नागरिक की मौत हो गई थी और तीन अन्य घायल हो गए थे.
अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद जम्मू-कश्मीर में हो रहे अहम बदलाव
रविवार को सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा था कि भारतीय सेना द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में नियंत्रण रेखा के पार 6-10 पाकिस्तानी फौजियों को मार गिराया गया है और तीन आतंकी शिविरों को ध्वस्त कर दिया गया है.