दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विधायक से शादी करने की जिद्द पर अड़ी युवती, जानें फिर क्या हुआ - युवती ने की विधायक से शादी करने की मांग

ओडिशा के मयूरभंज जिले की एक युवती पाललहड़ा से बीजद विधायक मुकेश पाल के आवास पर पहुंची और शादी करने की मांग करने लगी. युवती का कहना था कि जब तक विधायक उससे शादी नहीं करता, तब तक वह यहां से नहीं जाएगी. इसके बाद बीजद विधायक ने पुलिस बुलाया और युवती को थाने भेज दिया. हालांकि, पुलिस ने पूछताछ के बाद युवती को उसके घर पहुंचा दिया. विस्तार से पढे़ं पूरी खबर..

विधायक से शादी करने की मांग
विधायक से शादी करने की मांग

By

Published : Jan 28, 2021, 11:02 PM IST

भुवनेश्वर: ओडिशा के अंगुल में एक गजब घटना सामने आई है, यहां पर एक युवती शादी के प्रस्ताव के साथ कथित रूप से पाललहड़ा से बीजद विधायक मुकेश कुमार पाल के घर में घुस गई.

युवती मयूरभंज जिले की रहने वाली है और विधि की छात्रा है. युवती विधायक के घर घुस गई और शादी करने की जिद पर अड़ गई.

उसने विधायक के परिवार के सदस्यों को बताया कि विधायक ने उससे तीन महीने पहले शादी करने का वादा किया था.

उसने विधायक पर धमकी देने का आरोप भी लगाया. युवती ने कहा कि जब तक विधायक उससे शादी नहीं करता, तब तक वह उसके घर में रहेगी.

यह भी पढ़ें- ट्रैक्टर परेड हिंसा पूर्व नियोजित घटना, अब सरकार 'खेल' रही : सीपीआई

विधायक मुकेश कुमार रात के साढ़े नौ बजे घर पहुंचे और महिला को उसके घर छोड़ने को कहा. इसके बाद महिला ने विधायक को राजनीतिक करियर बर्बाद करने की भी धमकी दी और घर न जाने की बात पर अड़ी रही.

इसके बाद विधायक ने फोन करके पुलिस को बुलाया. पुलिस की एक टीम विधायक के घर पर पहुंची और युवती को थाने ले गई. इसके बाद पुलिस ने उससे पूछताछ की. इसके बाद पुलिस ने युवती को सुरक्षा के बीच उसके घर केन्दुझर भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details