लखनऊ :उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में थाना हजरतगंज स्थित भाजपा कार्यालय के गेट नंबर दो के सामने महिला ने अपने ऊपर केरोसिन डालकर आत्मदाह का प्रयास किया है. महिला ने अपने ऊपर केरोसिन डालकर आग लगाई है. महिला को गंभीर हालत में शिव हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. कमिशनरेट पुलिस की सक्रियता से महिला की जान बच गई है.
यूपी : भाजपा मुख्यालय के सामने महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास - केरोसिन डालकर आत्मदाह का प्रयास
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में थाना हजरतगंज स्थित भाजपा कार्यालय के गेट नंबर दो के सामने महिला ने अपने ऊपर केरोसिन डालकर आत्मदाह का प्रयास किया है.
बता दें कि महराजगंज के रहने वाले अखिलेश तिवारी से इस महिला की शादी हुई थी. कुछ समय के बाद महिला का तलाक हो गया. इसके बाद महिला ने धर्म परिवर्तन करके आसिफ नाम के युवक से शादी कर ली. शादी के बाद आसिफ सउदी चला गया. इसके बाद आसिफ के परिजन लगातार महिला को प्रताड़ित करते रहे.
प्रताड़ना से परेशान होकर महिला ने भाजपा कार्यालय के पास ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को आग लगा ली. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. सिविल अस्पताल में डीसीपी, एडीसीपी और इंस्पेक्टर के साथ तमाम पुलिस मौजूद है.