नई दिल्ली: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर CISF के जवानों ने एक महिला के बैग से पांच जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. महिला दिल्ली एयरपोर्ट से कोलकाता जा रही थी. इस दौरान चेकिंग में उसके पास से जिंदा कारतूस मिले. महिला की पहचान तृषा मोंडल निवासी कोलकाता के रूप में हुई है.
IGI एयरपोर्ट पर महिला के बैग में मिले पांच जिंदा कारतूस. CISF के प्रवक्ता हेमेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी महिला एयर इंडिया की फ्लाइट AI-764 से कोलकाता जाने के लिए टर्मिनल तीन पर आई थी.
पढ़ें: मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा ने इस्तीफा दिया
चेकिंग के दौरान उसके बैग को एक्सरे मशीन में चेक किया गया तो संदेह हुआ. इस बाबत बैग की तलाशी ली गई तो उसमें पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए.
जब महिला से इससे जुड़े डाक्यूमेंट्स मांगे गए तो वह नहीं दिखा पाई. और न ही उचित जबाव दे सकी. इसलिए महिला को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है.
मामले को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया है. आरोपी महिला के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. उससे पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि वह पांच जिंदा कारतूस को कोलकाता कहां ले जा रही थी. और इसका उपयोग कहां करने वाली थी.