नई दिल्ली: विश्व मौसम विज्ञान संगठन ने सुपर चक्रवाती तूफान अम्फान के सटीक और सुसंगत पूर्वानुमान के लिए भारत के मौसम विभाग की सराहना की है.
डब्ल्यूएमओ के महासचिव ई मननकोवा ने आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र को एक पत्र में लिखा कि 'भारत के मौसम विभाग और विशेष रूप से आरएसएमसी ट्रॉपिकल साइक्लोन सेंटर, नई दिल्ली के प्रति मैं तहे दिल से आभार व्यक्त करना चाहता हूं, जो हर तीन घंटे में सुपर साइक्लोन अम्फान के दौरान अपनी एडवाइजरी बुलेटिन प्रदान करता रहा.'
उन्होंने डब्ल्यूएमओ को प्रदान किए गए आईएमडी के एडवाइजरी बुलेटिन की सराहना की. बांग्लादेश के लिए यह सुपर साइक्लोन स्टॉर्म अम्फान के शुरू होने से खत्म होने तक 'सटीक और सुसंगत' पूर्वानुमान की जानकारी देता रहा. 20 मई को बंगाल की खाड़ी में अम्फान तूफान एक चक्रवाती तूफान में तब्दील होकर ओडिशा और बंगाल के तटीय इलाकों से टकराया. इसके बाद यह बांग्लादेश तट की ओर बढ़ गया.