दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बढ़ सकती हैं कमलनाथ की मुश्किलें, SIT के सामने पेश हुआ गवाह

1984 के सिख विरोधी दंगा मामले के गवाह मुख्तियार सिंह ने SIT के सामने पेश होकर कहा कि वह मध्य प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ गवाही देने को तैयार है. जानें क्या है पूरा मामला...

मुख्यमंत्री कमलनाथ (फाइल फोटो)

By

Published : Sep 23, 2019, 11:19 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 6:41 PM IST

नई दिल्ली: सिख विरोधी दंगो से संबंधित मामले में गवाह मुख्तियार सिंह अपना बयान दर्ज कराने के लिए सोमवार को विशेष जांच दल के समक्ष पेश हुए. बता दें कि इससे 1984 के दंगों के आरोपी कांग्रेस के वरिष्ट नेता और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को इंदिरा गांधी की हत्या के बाद दिल्ली के गुरुद्वारा रकाबगंज के सामने कथित रुप से दंगा भड़काने का जिम्मेदार बताया गया है. जहां दो सिक्खों को जिंदा जला दिया गया था.

बता दें कि SIT ने पिछले दिनों 1984 केस खोल कर दोबारा जांच शुरु कर दी है. इस कारण मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है.

पढ़ें:झाबुआ उपचुनावः CM कमलनाथ ने किया जीत का दावा, कहा-किए गए विकास कार्यों का पार्टी को मिलेगा समर्थन

दरअसल, 1984 सिख दंग मामले के अहम गवाह मुख्तियार सिंह सोमवार को एसआईटी के सामने पेश हुए.

मुख्तियार ने SIT के सामने कहा कि वह कमलनाथ के खिलाफ गवाही देने के लिए तैयार है. एसआईटी जब भी उन्हें बुलाना चाहे वह पेश होकर गवाही देंगे.

बता दें कि इससे पहले कमलनाथ के खिलाफ नानावती कमीशन के सामने भी मुख्तयार सिंह गवाही दे चुकें हैं

Last Updated : Oct 1, 2019, 6:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details