नई दिल्ली: पूरे भारत में आज होली का त्योहार मनाया जा रहा है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी हैं.
राष्ट्रपति ने होली के अवसर पर संपूर्ण देशवासियों को शुभकामनाएं दी.
उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने भी देशवासियों को बधाई दी और कहा, 'होली के शुभ अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. वासंती प्रकृति के अनुपम सौंदर्य में सामाजिक सौहार्द, समृद्धि, सहिष्णुता और समरसता का रंग मिलाएं. होली के इस पावन अवसर पर किसानों के श्रम और सैनिकों के शौर्य को प्रणाम करता हूं. उनको तथा उनके परिजनों को मेरी शुभकामनाएं.'
प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर लिखे अपने संदेश में सद्भावना और एकता के रंग प्रगाढ़ होने की कामना की.
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने होली की शुभ अवसर पर संपूर्ण देशवासियोंको बधाई दी है.
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, 'रंगों व ख़ुशियों का यह महापर्व आप सभी के जीवन में सुख, शांति और सौभाग्य लाये. होली की हार्दिक शुभकामनाएं.'
तृणमूल कांग्रेस की नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, 'मेरी तरफ से आप सब को होली की हार्दिक शुभकामनाएं. आपका जीवन आनंद और खुशी के रंगों से भर जाए. लेकिन याद रखें, आपका आनंद किसी और के लिए दुख का कारण न बन जाये.'
उन्होंने कहा, 'पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की याद में मैंने इस साल होली नहीं मनाने का फ़ैसला किया है.'
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी हैं. कई केंद्रीय मंत्रियों ने भी देशवासियों को होली की बधाई दी है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और कई दूसरे नेताओं ने भी होली की शुभकामनाएं दीं हैं.
आज होली की धूम हर जगह है. गूगल ने भी कलरफुल डूडल बनाकर रंगों का त्योहार होली मना रहा है.
बिहार के राजधानी पटना में लोगों ने जमकर होली मनाई. रंगों में सराबोर लोग एक दूसरे पर रंगों की बौछार कर खुशियों का इजहार करते नजर आए.