दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तर भारत के कई हिस्सों में बर्फबारी-बारिश, कश्मीर में परीक्षाएं स्थगित - rains in india

weather
weather

By

Published : Jan 7, 2021, 11:24 AM IST

Updated : Jan 7, 2021, 9:55 PM IST

21:32 January 07

14:51 January 07

मेयर जुनैद अजीम मट्टू

कश्मीर में भारी बर्फबारी और दुर्गम सड़कों की शिकायतों के बीच, श्रीनगर के मेयर जुनैद अजीम मट्टू ने कहा कि यह एक शर्मनाक स्थिति है कि एसएमसी कार्यकर्ताओं को उचित मशीनरी के बजाय फावड़ियों से बर्फ को साफ करना पड़ रहा है.

14:38 January 07

कश्मीर विश्वविद्यालय ने परीक्षाएं रद्द कीं

कश्मीर विश्वविद्यालय ने 8 और 9 जनवरी को निर्धारित स्नातक (यूजी) की परीक्षाएं स्थगित कीं. यह परीक्षाएं भारी बर्फबारी के मद्देनजर स्थगित की गई हैं. कश्मीर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो इरशाद नवछू ने बताया कि स्थगित परीक्षाओं की नई तारीख बाद में अधिसूचित की जाएगी.

14:09 January 07

मौसम के हाल 

  • दक्षिणपूर्व अरब सागर और दक्षिण तमिलनाडु तट पर चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव और निचले क्षोभ मंडल के चलते दक्षिण भारत में बारिश होने की संभावना है.
  • अगले 4-5 दिनों में उत्तर पश्चिमी भारत के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में शीत लहर चलने की संभावना है.
  • अगले 2-3 दिनों में दक्षिण भारत में मध्यम गरज और बिजली गिरने की संभावना है. अगले 24 घंटों के दौरान केरल, माहे और तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकल में भारी वर्षा होने की संभावना है.

13:27 January 07

कश्मीर में लगा सात किलोमीटर लंबा जाम

कश्मीर में लगा जाम

कश्मीर में विमान सेवा शुरू हो गई है. जिसके बाद एयरपोर्ट जाने वाले मार्ग पर सात किलोमीटर लंबा जाम लग गया है. 

11:13 January 07

सोलंगनाला में बर्फबारी के बीच फंसे पर्यटकों के वाहन

बर्फबारी के बीच फंसे पर्यटकों के वाहन

कुल्लू : सोलंगनाला में बीते मंगलवार को घूमने गए कई पर्यटक जाम और बर्फ में फंस गए थे. कुछ पर्यटकों ने कड़ाके की ठंड में सर्द रात गाड़ियों में ही गुजारी. हालांकि पुलिस, प्रशासन व स्थानीय युवा भी सैलानियों को रेस्क्यू करने के लिए देर रात तक डटे रहें. इस दौरान सैकड़ों पर्यटकों को रेस्क्यू किया. कई पर्यटक अपनी गाड़ियों को छोड़ने के लिए तैयार नहीं हुए, जिससे वे रात भर गाड़ियों में ही रहे.

11:11 January 07

भारत में मौसम का लाइव अपडेट

नई दिल्ली :उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में बर्फबारी और बारिश जारी है. भारी हिमपात के कारण जम्मू कश्मीर में हवाई और सड़क यातायात प्रभावित हुआ जबकि राष्ट्रीय राजधानी में ओलावृष्टि के कारण ठंड बढ़ गई.

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने हालांकि कहा कि आज से पूरे उत्तर पश्चिम भारत में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है, लेकिन कई इलाकों में घने कोहरे छाए रहने की आशंका है.

जम्मू कश्मीर में बारिश और बर्फबारी हुई जबकि लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, लक्षद्वीप, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ और दिल्ली बारिश हुई.

कश्मीर घाटी में भारी बर्फबारी के कारण पिछले चार दिन से बंद चल रही विमान सेवा आज शुरू हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया, 'आज सुबह श्रीनगर हवाईअड्डे पर पहला विमान उतरा और फिर विमान शीघ्र ही दिल्ली के लिए रवाना होगा.'

गौरतलब है कि रविवार को घाटी में भारी बर्फबारी के कारण श्रीनगर हवाईअड्डे पर विमानों का परिचालन बंद कर दिया गया था.

इस बीच, मौसम विभाग ने सात से नौ जनवरी तक राज्य के मैदानी और निचले पहाड़ी इलाकों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है.

सिंह ने कहा कि आदिवासी जिले लाहौल स्पीति के प्रशासनिक केंद्र केलांग में न्यूनतम तापमान शून्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा. यह राज्य में सबसे ठंडा स्थान रहा.

Last Updated : Jan 7, 2021, 9:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details