दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राहुल के वायनाड सीट से लड़ने का मतलब वाम दलों का विरोध : प्रकाश करात - लोकसभा चुनाव 2019

CPM नेता प्रकाश करात और सीएम विजयन ने लोकसभा चुनाव में वायनाड सीट से राहुल गांधी को हराने की बात कही. गौरतलब है कि, राहुल इस बार अमेठी के अलावा केरल के वायनाड से भी चुनाव लड़ने जा रहे हैं.

प्रकाश करात और राहुल गांधी (फाइल फोटो)

By

Published : Mar 31, 2019, 7:55 PM IST

नई दिल्ली: मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) के नेता प्रकाश करात ने लोकसभा चुनाव के मद्दनजर कांग्रेस को घेरा. उन्होंने वायनाड में कांग्रेस को हराने की बात कही. करात ने कहा कि केरल में सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को हराने के लिए काम करेगा.

ट्वीट सौ. (एएनआई)

बता दें, राहुल गांधी राज्य के वायनाड संसदीय क्षेत्र से भी चुनाव लड़ेंगे.

CPM के पूर्व महासचिव प्रकाश करात ने एक वीडियो संदेश में कहा कि राहुल गांधी को केरल से चुनाव मैदान में उतारने का कांग्रेस का फैसला भारतीय जनता पार्टी (BJP) को शिकस्त देने की पार्टी की प्रतिबद्धता के खिलाफ है.

ट्वीट सै. (ऑल इंडिया रेडियो)

उन्होंने कहा, 'केरल में एलडीएफ मुख्य शक्ति है जो BJP को चुनौती दे सकती है. राहुल गांधी केरल में एलडीएफ से लड़ने जा रहे हैं, इसका मतलब यह है कि हमारा मुकाबला संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) से होगा जिसके वह उम्मीदवार होंगे.'

ट्वीट सौ. (एएनआई)

कांग्रेस नेता ए.के. एंटोनी ने रविवार को घोषणा करते हुए कहा कि राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के अमेठी लोकसभा क्षेत्र के अलावा वायनाड से भी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. अमेठी कई दशकों से नेहरू-गांधी परिवार की परंपरागत सीट रही है.

वहीं, केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने भी कहा कि राहुल गांधी के उत्तर प्रदेश के अमेठी के अलावा केरल के वायनाड से लोकसभा चुनाव लड़ने के फैसले को एक प्रतीकात्मक लड़ाई के रूप में नहीं देखा जा सकता.

केरल सीएम पिनाराई विजयन का ट्वीट.

विजयन ने बताया, 'जैसा कि हम सभी जानते हैं कि केरल में मुकाबला वामपंथियों और कांग्रेस के बीच है, भाजपा इस परिदृश्य में कहीं नहीं है, उन्हें भाजपा के खिलाफ लड़ना चाहिए था. अब जब उन्होंने वायनाड से चुनाव लड़ने का फैसला किया है हम वाम दल उन्हें हराने की कोशिश करेंगे.'

बता दें, केरल में 23 अप्रैल को 20 लोकसभा उम्मीदवारों को चुनने के लिए मतदान होना है. एक सवाल के जवाब में कि अगर आम चुनाव में सप्रंग की जीत होती है, विजयन ने कहा, 'हमने पहले ही अपने उम्मीदवार को मैदान में उतार दिया है और वह राहुल गांधी के खिलाफ लड़ेगा.'

वायनाड सीट को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) को आवंटित किया गया है और इसने पी.पी. सुनीर को अपना उम्मीदवार बनाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details