दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल में बीएसएफ जवान की मौत : अमित शाह से बात करेंगे बांग्लादेश के गृह मंत्री - killing of bsf jawan

पश्चिम बंगाल में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान की मौत के मामले में बांग्लादेश के गृह मंत्री असादुज्जमान खान (Asaduzzaman Khan) अपने भारतीय समकक्ष अमित शाह से बात करेंगे. उन्होंने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया और कहा कि जरूरत पड़ने पर वह अमित शाह से बात करेंगे. खान ने मछुआरों की रिहाई का भी आश्वासन दिया है. जानें पूरा मामला...

अमित शाह और असादुज्जमान खां

By

Published : Oct 20, 2019, 4:16 PM IST

Updated : Oct 20, 2019, 5:10 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा पर गत 17 अक्टूबर को बीएसएफ केहेड कांस्टेबल विजय भान सिंह की मौत हो गई थी. मौत का कारणबांग्लादेशी सीमा गार्ड द्वारा एके-47 राइफल से चलाई गयी गोली थी, जो विजय भान सिंह के सिर में जा लगी थी.

फायरिंग में एक जवान राजवीर यादव घायल भी हुए थे. 'बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश' (बीजीबी) के जवानों की हरकतों के कारण दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.

घटना के बाद गत 17 अक्टूबर को ही सीमा सुरक्षा बल के प्रमुख वी.के. जौहरी ने अपने बांग्लादेशी समकक्ष मेजर जनरल शफीनुल इस्लाम से हॉटलाइन पर बात की. अधिकारियों के अनुसार बीजीबी के महानिदेशक ने घटना की पूरी जांच कराने का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल : बांग्लादेश की ओर से फायरिंग के बाद BSF हेड कॉन्स्टेबल की मौत

बांग्लादेशी गृह मंत्री खान ने शनिवार को कहा कि गुरुवार को बांग्लादेश के जलक्षेत्र में पकड़े गये मछुआरे को नियमों के अनुसार रिहा किया जाएगा. उन्होंने कहा, 'सुरक्षाबलों के बीच गलतफहमी की वजह से सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) के हेड कांस्टेबल विजय भान सिंह की जान चली गई. भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए कदम उठाए गए हैं और अगर जरूरत पड़ी तो स्थिति को शांत करने कि लिए मैं अमित शाह से बात करूंगा.'

खान ने इस घटना को 'दुर्भाग्यपूर्ण' करार देते हुए कहा कि दोनों देशों के सुरक्षाबलों के महानिदेशकों को आदर्श तौर पर साथ बैठना चाहिए और इसका समाधान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध हैं और यह बीएसएफ तथा बीजीबी पर भी लागू होता है.

खान ने कहा, 'एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई, लेकिन मुझे उम्मीद है कि दोनों ही बलों के महानिदेशक साथ में बैठेंगे और मामला सुलझाएंगे.'

बांग्लादेश की हिरासत में भारत के मछुआरे के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'उसे छोड़ दिया जाएगा. जब मछुआरे अनजाने में एक-दूसरे के क्षेत्र में घुसते हैं तो उन्हें तय प्रक्रिया के तहत फ्लैग मीटिंग के दौरान छोड़ दिया जाता है.'

गृह मंत्री खान ने यह भी कहा कि इस घटना से साल में दो बार होने वाली सुरक्षाबलों की महानिदेशक स्तर की बैठक पर कोई असर नहीं पड़ेगा. यह बैठक दिल्ली में इस साल के अंत में होने वाली है.

उन्होंने दोहराया, 'जहां तक मेरी जानकारी है कि बीजीबी और बीएसएफ के बीच तय समयसीमा अनुसार ही बैठक होगी. अगर जरूरत पड़ी तो मैं इस मामले को सुलझाने के लिए अमित शाह से बात करूंगा. हमारा विश्वास है कि इस तरह की समस्याओं को फ्लैग मीटिंग के दौरान हल किया जाना चाहिए.'

इससे पहले महानिदेशक स्तर की बातचीत इस साल जून में ढाका में आयोजित हुई थी.

(एक्सट्रा इनपुट- पीटीआई)

Last Updated : Oct 20, 2019, 5:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details