दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

BJD ने दिए संकेत, NDA का कर सकते हैं समर्थन

एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद BJD ने NDA सरकार का समर्थन करने के संकेत दिए हैं. पार्टी ने कहा है कि वह उसे ही अपना समर्थन देगी, जो ओडिशा के मुद्दों को सुलझाने की कोशिश करेगा.

बीजेडी प्रवक्ता अमर पटनायक

By

Published : May 20, 2019, 6:48 PM IST

Updated : May 20, 2019, 7:44 PM IST

नई दिल्ली: ओडिशा में सत्ताधारी बीजू जनता दल ने गठबंधन को लेकर अपना रूख स्पष्ट किया है. पार्टी ने कहा है कि जो दल केंद्र में सरकार बनाएगा और ओडिशा के मुद्दे सुलझाएगा, उसे ही हम अपना समर्थन देंगे. पार्टी का ये बयान एग्जिट पोल के नतीजे सामने आने के बाद आया है.

BJD ने दिए NDA का समर्थन करने के संकेत

इस संबंध में पार्टी प्रवक्ता अमर पटनायक ने कहा है कि जो पार्टी केंद्र में सरकार बनाकर ओडिशा के मुद्दे सुलझाने को राजी होगी, उसे ही हम अपना समर्थन देंगे. गौरतलब है कि अलग-अलग एजेंसियों ने अपने एग्जिट पोल में ओडिशा में भाजपा को 12 और बीजेडी को आठ सीटें दी हैं.

बता दें, ओडिशा में बीजेडी ने संकेत दिए हैं कि अगर 23 मई को नतीजे आने के बाद केंद्र में NDA की सरकार बनती है तो हम सरकार में शामिल हो सकते हैं.

पढ़ें:लोकसभा चुनाव एग्जिट पोल 2019

अमर पटनायक ने कहा कि हम उन्हें समर्थन देंगे, जो केंद्र में सरकार बनाने की स्थिति में होगा.

गौरतलब है कि चुनाव प्रचार के दौरान, खासकर फोनी तूफान आने के बाद, पीएम मोदी ने पटनायक पर ज्यादा हमले नहीं किए हैं. बल्कि उन्होंने पटनायक की तारीफ भी की. खुद पटनायक ने मोदी और केन्द्र सरकार के रूख की प्रशंसा की थी.

Last Updated : May 20, 2019, 7:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details