नई दिल्ली/बेंगलुरू: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया है. उन्होंने सवाल किया है कि क्या मोदी नई दिल्ली में विजय चौक पर फांसी लगाएंगे.
जानकारी के मुताबिक खड़गे रविवार को कर्नाटक के कलबुर्गी में एक रैली को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने कहा पीएम मोदी जहां भी जाते हैं, वहां कहते हैं कि कांग्रेस को 40 सीटें भी नहीं मिलेंगी.
खड़गे ने जनता से पूछा कि क्या उन्हें ऐसा लगता है? खड़गे ने आगे कहा कि अगर कांग्रेस को 40 से ज्यादा सीटें मिलें, तो क्या पीएम मोदी दिल्ली के विजय चौक पर फांसी लगा लेंगे?
ये भी पढ़ें: प्रियंका ने मोदी की तुलना 'दुर्योधन' से की, बताया 'अहंकारी'
बता दें कि इससे पहले भी कई मौकों पर राजनीतिक टिप्पणियां होती रही हैं. कई विपक्षी दलों ने पीएम मोदी के लिए दुर्योधन, रावण जैसे शब्दों का प्रयोग किया है.