दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अनुपम हाजरा बोले- कोरोना होने पर ममता बनर्जी को लगाऊंगा गले, केस दर्ज - सिलीगुड़ी पुलिस स्टेशन

भाजपा के नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव अनुपम हाजरा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा है कि अगर वह कोरोना संक्रमित हो गए, तो वह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को गले लगा लेंगे. इस मामले में तृणमूल कांग्रेस ने मुख्यमंत्री का अपमान करने के लिए भाजपा नेता के खिलाफ सिलीगुड़ी पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

अनुपम हाजरा
अनुपम हाजरा

By

Published : Sep 28, 2020, 3:22 PM IST

कोलकाता :भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव अनुपम हाजरा ने एक विवाद खड़ा कर दिया है. उन्होंने कथित तौर पर टिप्पणी की कि अगर वह कोरोना संक्रमित हो गए, तो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को गले लगा लेंगे.

इस मामले में तृणमूल कांग्रेस ने मुख्यमंत्री का अपमान करने के लिए भाजपा नेता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. विवादित बयान को लेकर सिलीगुड़ी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई.

दरअसल, मीडिया को संबोधित करते हुए हाजरा ने कहा अगर किसी दिन, मैं कोरोना संक्रमित हुआ, तो मैं सीएम ममता बनर्जी के पास जाऊंगा और उनको गले लगा लूंगा. इसके बाद वह उन लोगों के दर्द को समझ सकेंगी, जिन्होंने बीमारी का सामना किया और इस महामारी के कारण अपने करीबियों को खो दिया. उन्होंने यह टिपण्णी उस समय कि जब वह दक्षिण 24 परगना जिले के बरुईपुर में मीडिया से बातचीत कर रहे थे.

उल्लेखनीय है कि इस दौरान कथित तौर पर हाजरा और भाजपा कार्यकर्ताओं ने मास्क नहीं पहने थे और बैठक के दौरान सामाजिक दिशानिर्देशों का भी पालन नहीं किया गया था.

इस बीच भाजपा की केंद्रीय बंगाल इकाई के वरिष्ठ नेता राहुल सिन्हा, जिन्हें पार्टी द्वारा राष्ट्रीय सचिव के पद से हटा दिया गया था. उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि उनको (राहुल सिन्हा) 40 साल तक पार्टी के लिए काम करने के इनाम मिला है.

बता दें कि तृणमूल के पूर्व सांसद हाजरा को हाल ही में पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details