नई दिल्ली : सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने रविवार को कहा कि भारत में प्रेस को पूर्ण स्वतंत्रता है और उन सर्वेक्षणों का भंडाफोड़ किया जाएगा जिनमें देश में प्रेस की आजादी के बारे में खराब छवि पेश करने की कोशिश की गई है.
विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जावड़ेकर ने कहा कि मीडिया के पास लोगों को सूचित करने और उनका मार्गदर्शन करने की ताकत है.
उन्होंने ट्वीट किया, 'भारत में मीडिया को पूर्ण स्वतंत्रता है. हम देर-सबेर उन सर्वेक्षणों का खुलासा कर देंगे जिनमें देश में प्रेस की आजादी के बारे में खराब छवि पेश करने की कोशिश की गई है.'
रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स के पिछले महीने जारी वार्षिक विश्लेषण में वैश्विक प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक में भारत दो पायदान लुढ़क गया और इसे 180 देशों में 142वां स्थान मिला है.
जावड़ेकर के ट्वीट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस नेता और पूर्व सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने ट्वीट किया, 'राजग/ भाजपा के अंदाज वाली पूर्ण स्वतंत्रता. क्या बोलने और अभिव्यक्ति की आजादी में नाराज करने का हक शामिल नहीं है?'
तिवारी ने यह भी कहा कि जब वह सूचना और प्रसारण मंत्री थे तो पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उनसे कहा था, 'मीडिया के साथ हमारा रवैया समझाने वाला होना चाहिए, दबाव वाला नहीं.'
कांग्रेस ने विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर अपने संदेश में आरोप लगाया कि भाजपा लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को नष्ट करने पर आमादा है.