दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

BJP सांसद ने कहा- कांग्रेस नेता खड़गे को CM बनाने पर होगी बेहद खुशी - भाजपा सांसद उमेश जाधव

कर्नाटक में जारी राजनीतिक संकट के बीच भाजपा सांसद ने कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कांग्रेस नेता खड़गे को सीएम बनाने की बात कही है. खड़गे को सीएम बनाने की बात कहने वाले बीजेपी सांसद ने लोकसभा चुनावों में खड़गे को मात दी थी. पढ़ें पूरी खबर....

मल्लिकार्जुन खड़गे और उमेश जाधव

By

Published : Jul 14, 2019, 8:22 AM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक में कांग्रेस और जदएस के नेताओं द्वारा बागी विधायकों को समझाने-बुझाने एवं गठबंधन सरकार को बचाने के प्रयास जारी है. इसी बीच भाजपा सांसद ने सीएम पद को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यदि चिर प्रतिद्वंद्वी मल्लिकार्जुन खड़गे को मुख्यमंत्री बनाया जाता है तो मुझे सबसे ज्यादा खुशी होगी.

भाजपा सांसद उमेश जाधव ने कहा, 'मैं इसका स्वागत करूंगा. यदि एक दलित व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाया जाता है तो इससे मुझे सबसे ज्यादा खुशी होगी.'

जाधव ने ही लोकसभा में चुनाव में खड़गे को गुलबर्गा सीट से हराया था.

उनका बयान सत्तारूढ़ गठबंधन के 16 नाराज विधायकों के इस्तीफे के बाद राज्य में उत्पन्न राजनीतिक संकट के बीच आया है. ऐसी अटकलें हैं कि बागी विधायकों में कुछ इस संकट के समाधान के लिए एच डी कुमारस्वामी के अलावा किसी अन्य को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं.

पढ़ें-कर्नाटक के पांच और कांग्रेस विधायक पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, स्पीकर पर गंभीर आरोप

कांग्रेस के दलित नेताओं का एक वर्ग कथित रूप से इस बात पर जोर दे रहा है कि उनमें से किसी एक को मुख्यमंत्री बनाया जाए.

वैसे जाधव पहले कांग्रेस में ही थे और बाद में वह भाजपा में शामिल हो गये थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details