दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल: विस्फोटक से भरा अनानास खाने से हाथी की मौत, तीन गिरफ्तार - poachers kill elephant

केरल के कोल्लम में एक और जंगली हाथी मानव क्रूरता का उस वक्त शिकार हो गया, जब उसने अनानास खाने की कोशिश की. अनानास में विस्फोटक भरा हुआ था, जो मुंह लगाते ही फट गया.

elephant killed in kerala
हाथी की मौत

By

Published : Jun 10, 2020, 6:25 PM IST

तिरुवनंतपुरम : केरल के कोल्लम जिले के पठानापुरम में जंगली हाथी की दर्दनाक मौत हो गई. दरअसल हाथी ने अनानास खाने की कोशिश की जिसमें विस्फोटक भरा हुआ था.

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शिकारियों ने हाथी को विस्फोटक से भरा अनानास खिला दिया. अनानास को मुंह लगाते ही वह फट गया, जिससे हाथी की मौत हो गई. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ग्रामीणों ने जंगल में हाथी को देखा था, जिसके बाद सूचना वन विभाग को दी गई. ग्रामीणों ने बताया कि हाथी के मुंह में बड़ा घाव था. अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में दो और अरोपियों को गिरफ्तार करना है. उनकी तलाश की जा रही है.

पढ़ें:-केरल में मानव क्रूरता का शिकार हुई गर्भवती जंगली हथिनी की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details