दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शराब लाने में हुई देर, तो पीट-पीट कर मार डाला पत्नी को - ठाणे में हत्या

महाराष्ट्र के ठाणे से एक इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को केवल इसलिये मार डाला क्योंकि वह उसे शराब लाकर देने में लेट हो गई थी. पूरी जानकारी के लिये पढ़ें यहां......

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Jun 14, 2019, 12:33 PM IST

Updated : Jun 14, 2019, 1:21 PM IST

ठाणे: ठाणे जिले के मुंब्रा में शराब लाने में देरी से नाराज एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की कथित तौर पर हत्या कर दी. आरोपी (30) को गिरफ्तार कर लिया गया है.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी प्रवीन पूरविया अमरूत नगर इलाके का रहने वाला है.

पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर

अधिकारी ने बताया कि पूरविया ने बृहस्पतिवार दोपहर अपनी पत्नी संतोषी (25) से शराब खरीद कर लाने के लिए कहा. पत्नी के देरी से वापस आने से वह गुस्सा हो गया और जहां वे रहते थे वहीं कॉरिडोर में उसने अपनी पत्नी की लकड़ी से पीट-पीट कर कथित तौर पर हत्या कर दी.

अधिकारी ने बताया कि संतोषी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

पूरविया को भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत शुक्रवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया। मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : Jun 14, 2019, 1:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details