बठिंडा:ग्रीन सिटी में किराए के मकान में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी, बेटे और बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली। मृतकों की पहचान 41 साल के दविंदर गर्ग, उनकी पत्नी मीना गर्ग के अलावा उनके बेटे आरुष और 14 वर्षीय बेटी मुस्कान के रूप में हुई है.
पत्नी और बेटे-बेटी की हत्या कर खुद को भी मारी गोली - पत्नी बेटे और बेटी की हत्या
ग्रीन सिटी में किराए के मकान में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी, बेटे और बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली. मृतकों की पहचान 41 साल के दविंदर गर्ग, उनकी पत्नी मीना गर्ग के अलावा उनके बेटे आरुष और 14 वर्षीय बेटी मुस्कान के रूप में हुई है.
![पत्नी और बेटे-बेटी की हत्या कर खुद को भी मारी गोली Bathinda: wife son and daughter shot dead then killed herself](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9274487-thumbnail-3x2-murder.jpg)
वहीं, गुजरात से भी एक मामला सामने आया है. बता दें, कच्छ जिले के मांडवी तालुका के जखनिया गांव के एक शख्स ने अपनी पत्नी को जहर देकर मार डाला. जानकारी के मुताबिक अपनी आर्थिक परिस्थितियों और दो बेटियों की जन्मजात बीमारी के चलते शख्स परेशान था, जिसके बाद उसने दिल दहला देने वाला कदम उठाया.
हालांकि, आरोपी के पकड़े जाने के बाद ही घटना की स्पष्ट जानकारी मिल पाएगी. घटना जाखनिया गांव में मोमाई माताजी मंदिर के पास स्थित एक घर की है. गांव के निवासी शिवाजी उर्फ जाखू पचनार संगर ने अपनी ही पत्नी भावना को जहर देकर मार डाला. इसके बाद आरोपी ने अपनी तीन बेटियों की भी हत्या कर दी.