हजारीबाग : हर व्यक्ति की चाहत होती है कि काम कहीं भी करें, लेकिन जब उसकी मौत हो तो अंतिम संस्कार उसके परिजन ही करें. लेकिन लॉकडाउन के वजह से हजारीबाग इचाक प्रखंड के बड़का कला गांव के रहने वाले कमल रजक का अंतिम संस्कार उसके परिजन नहीं कर पाए. लॉकडाउन की वजह से परिजनों को अंतिम दर्शन भी ह्वाट्सएप वीडियो कॉलिंग के जरिए कराया गया. दोस्तों ने ही उसका अंतिम संस्कार गुजरात के गांधीधाम में कर दिया.
दरअसल., हजारीबाग जिले के इचाक प्रखंड अंतर्गत बरकाकला गांव निवासी पुनीत रजक के 45 वर्षीय पुत्र कमल रजक की मौत गुरुवार को गांधीधाम गुजरात में हो गई. जो 18 मार्च को काम करने के लिए गुजरात गया था, लेकिन गुरुवार को ही उसकी मौत हो गई. मौत के बारे में बताया जा रहा है कि उसका तबीयत पिछले कई दिनों से खराब चल रही थी. किडनी से जुड़ी समस्या थी, लेकिन मौत के बाद उसका शव पैतृक आवास हजारीबाग के इचाक में नहीं लाया जा सका. उसके दोस्तों ने अंतिम संस्कार गुजरात गांधीधाम में ही कर दिया. उनके परिजनों ने हजारीबाग से ही अंतिम श्रद्धांजलि ह्वाट्सएप के जरिए दी.