दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

फर्रुखाबाद बंधक मामला : मॉब लिंचिंग की आशंका, पुलिस ने नहीं की पुष्टि - wife of subhash batham killed

23 बच्चों को बंधक बनाए जाने की घटना में उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने तत्परता से कार्रवाई की. पुलिस ने जमानत पर जेल से बाहर आए सुभाष बाथम को मार गिराया गया और सभी बच्चों को सकुशल मुक्त कराया गया. इस मामले में मॉब लिंचिंग की आशंका भी जताई जा रही है. हालांकि, पुलिस ने इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

etv bharat
मोहित वर्मा

By

Published : Jan 31, 2020, 9:50 AM IST

Updated : Feb 28, 2020, 3:18 PM IST

फर्रुखाबाद : 23 बच्चों को बंधक बनाए जाने की घटना में उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने तत्परता से कार्रवाई की. पुलिस ने जमानत पर जेल से बाहर आए सुभाष बाथम को मार गिराया गया और सभी बच्चों को सकुशल मुक्त कराया गया. इस मामले में मॉब लिंचिंग की आशंका भी जताई जा रही है. हालांकि, पुलिस ने इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

दरअसल, सुभाष बाथम एक हत्या का आरोपी है, जो हाल में जमानत पर छूटा था. जानकारी के मुताबिक सुभाष ने जब 23 बच्चों को बंधक बनाया, तो वहां के स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए.

आईजी मोहित वर्मा का बयान.
करीब 10 घंटों तक चली कार्रवाई के बाद पुलिस ने सुभाष को मार गिराया. इसी दौरान आरोपी की पत्नी रूबी भी घायल हुई. इसी कारण मॉब लिंचिंग की आशंका जताई जा रही है.इस संबंध में कानपुर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि बच्चों को बंधक बनाए जाने के कारण ग्रामीणों में आक्रोश था. उन्होंने बताया कि पुलिस की कार्रवाई से घबराकर सुभाष की पत्नी रूबी दरवाजा खोलकर भागने लगी.मोहित अग्रवाल ने बताया कि इसी दौरान ग्रामीणों ने रूबी पर हमला कर दिया. उन्होंने बताया कि रूबी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. रूबी की मौत के कारणों पर मोहित अग्रवाल ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा. हालांकि, उन्होंने बताया कि महिला पर ग्रामीणों ने ईंट पत्थर से हमला कर दिया था, इसके बाद उसे घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया.
Last Updated : Feb 28, 2020, 3:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details