फर्रुखाबाद बंधक मामला : मॉब लिंचिंग की आशंका, पुलिस ने नहीं की पुष्टि - wife of subhash batham killed
23 बच्चों को बंधक बनाए जाने की घटना में उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने तत्परता से कार्रवाई की. पुलिस ने जमानत पर जेल से बाहर आए सुभाष बाथम को मार गिराया गया और सभी बच्चों को सकुशल मुक्त कराया गया. इस मामले में मॉब लिंचिंग की आशंका भी जताई जा रही है. हालांकि, पुलिस ने इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
फर्रुखाबाद : 23 बच्चों को बंधक बनाए जाने की घटना में उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने तत्परता से कार्रवाई की. पुलिस ने जमानत पर जेल से बाहर आए सुभाष बाथम को मार गिराया गया और सभी बच्चों को सकुशल मुक्त कराया गया. इस मामले में मॉब लिंचिंग की आशंका भी जताई जा रही है. हालांकि, पुलिस ने इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
दरअसल, सुभाष बाथम एक हत्या का आरोपी है, जो हाल में जमानत पर छूटा था. जानकारी के मुताबिक सुभाष ने जब 23 बच्चों को बंधक बनाया, तो वहां के स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए.