दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लखनऊ में राजनाथ के खिलाफ कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने उतारे दिग्गज उम्मीदवार - dimpal yadav

खनऊ सीट पर लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में यानी 6 मई को वोट डाले जाएंगे. लखनऊ सीट बीजेपी का गढ़ मानी जाती है. इस सीट पर 1991 से लगातार बीजेपी का कब्जा है. इस बार इस सीट से समाजवादी पार्टी ने राजनाथ सिंह के खिलाफ शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा और कांग्रेस ने आचार्य प्रमोद कृष्णम को उम्मीदवार बनाया है.

आचार्य प्रमोद कृष्णम, राजनाथ सिंह, पूनम सिन्हा

By

Published : Apr 16, 2019, 3:49 PM IST

Updated : Apr 16, 2019, 9:18 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी से कांग्रेस में शामिल हुए शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है. पार्टी ने उन्हें लखनऊ से उम्मीदवार बनाने की घोषणा कर दी. यहां से भाजपा ने राजनाथ सिंह को टिकट दिया है. कांग्रेस ने यहां से आचार्य प्रमोद कृष्णम को टिकट दिया है.

कांग्रेस ने आचार्य प्रमोद कृष्णम को लखनऊ सीट से उम्मीदवार घोषित किया है.

पूनम सिन्हा ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव से मुलाकत की और औपचारिक रुप से पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

पूनम सिन्हा ने समजावादी पार्टी का दामन थामा.

दूसरी तरफ लखनऊ सीट से कांग्रेस ने अचार्य प्रमोद कृष्णम को अपना उम्मीदवार बनाया है. यह बीजेपी की सीट मानी जाती रही है. यहां से समाजवादी पार्टी ने शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा को अपना उम्मीदवार बनाया है. इधर कांग्रेस ने अचार्य प्रमोद कृष्णम को लखनऊ से उम्मीदवार घोषित कर चुनाव को और भी रोचक बना दिया है.

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ पूनम सिन्हा लखनऊ से चुनाव लड़ रही हैं. इस पर राजनाथ सिंह ने कहा कि किसी न किसी को तो चुनाव लड़ना ही है. ये तो लोकतंत्र की सुंदरता है. हम पूरे मान सम्मान के साथ चिनाव लड़ेंगे. तहजीब जो लखनऊ की बहुत बड़ी धरोहर है उसे भी हम कायम रखेंगे.

अभी हाल ही में भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर शत्रुघ्न सिन्हा ने कांग्रेस का दामन थामा है और उसके कुछ ही समय के बाद उनकी पत्नी पूनम सिन्हा ने समाजवादी पार्टी में शामिल होकर देश की राजनीति में कदम रख रही हैं.

शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा आमतौर पर बॉलीवुड की चकाचौंध से दूर ही रहती हैं. 65 साल की पूनम सिन्हा साल 1980 में शत्रुघ्न सिन्हा से शादी की. वह मिस इंडिया रह चुकी हैं.

Last Updated : Apr 16, 2019, 9:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details