नई दिल्ली : डॉ. कफील खान की पत्नी शाबिस्ता खान भी नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन का हिस्सा हैं. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि उनके पति कफील ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में कोई भी भड़काऊ बयान नहीं दिया था. साथ ही उन्होंने कफील को रिहा करने की मांग की है.
आपको बता दें, डॉ. कफील को उत्तर प्रदेश एसटीएफ द्वारा सीएए के विरोध में एमयू में भड़काऊ बयान देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
ईटीवी भारत से बातचीत में शाबिस्ता ने कहा कि बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी के कारण हुई बच्चों की मौतों पर सवाल उठाने की वजह से उनके पति को लगातार परेशान किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि डॉ. कफील को इलाहाबाद हाइकोर्ट से भी 70 बच्चों की मौत के मामले में क्लीन चिट मिल गई है.
शाबिस्ता ने कहा कि कफील अपनी हर बैठक में सरकार से अगस्त 2017 में हुई मौतों के पीछे जिम्मेदार लोगों का पता लगाने की बात करते हैं, जिसकी वजह से सरकार किसी न किसी बहाने उनको परेशान करती रहती है.
पढ़ें: सीएए विरोध : डॉ. कफील खान को न्यायिक हिरासत में भेजा गया मथुरा जेल