दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गाजियाबाद में दूसरी शादी के नाम पर महिला को दो लाख में बेचा - widow sold for 2 lakhs

आरोप है कि दो लाख रुपये में महिला को लोनी इलाके के रहने वाले तीन युवकों को बेच दिया गया. बहाने से महिला को युवकों के पास लोनी भेजा गया, जहां कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला दिया गया. किसी तरह से महिला वहां से निकल कर वापस आई. मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है.

महिला को तीन लाख में बेचा
महिला को तीन लाख में बेचा

By

Published : Aug 8, 2020, 1:36 PM IST

Updated : Aug 8, 2020, 1:56 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:एनसीआर जिला गाजियाबाद के टीला मोड़ इलाके में रहने वाली विधवा महिला ने आरोप लगाया है कि दूसरी शादी कराने के नाम पर एक महिला समेत तीन लोगों ने उसका सौदा कर दिया. आरोप है कि 2 लाख रुपये में महिला को लोनी इलाके के रहने वाले तीन युवकों को बेच दिया गया.

बहाने से महिला को युवकों के पास लोनी भेजा गया, जहां कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला दिया गया. किसी तरह से महिला वहां से निकल कर वापस आई. मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है. शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. महिला का आरोप है कि जिस महिला ने उसे बेचा था, वो शादी कराने के नाम पर पहले भी महिलाओं का सौदा करती रही है.

तीनों बच्चों का कुछ पता नहींपीड़ित महिला का आरोप है कि उसके तीन बच्चे हैं. जिनका कुछ पता नहीं है, और उन तीनों बच्चों को गायब करने में भी उसी गैंग का हाथ है. महिला दर-दर की ठोकरें खा रही है, कि उसे उसके तीन बच्चों से मिलवा दिया जाए, और उसे इंसाफ दिलवाया जाए. टीला मोड़ के थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है और महिला का मेडिकल भी कराया जा रहा है.


एनसीआर में महिला की खरीद-फरोख्त चौंकाने वाला मामला

अगर वाकई महिला के आरोप सही है कि पहले भी शादी के नाम पर महिलाओं को बेचा जाता रहा है, तो ये काफी चौंकाने वाली बात है. क्योंकि एनसीआर में पुलिस की सक्रियता बाकी जिलों की तुलना में काफी ज्यादा रहती है.

यहां पर पुलिस हाईटेक होने का भी दावा करती है. लेकिन इस बीच इंसानी खरीद-फरोख्त का ये धंधा अगर वाकई चल रहा था? तो ये पुलिस के लिए भी चुनौती भरा है. देखना ही होगा कि पुलिस कब तक आरोपों की सच्चाई को लेकर किसी नतीजे पर पहुंचती है.

यह भी पढ़ें - गाजियाबाद: नहर में गिरे युवक की पुलिसकर्मी ने बचाई जान

Last Updated : Aug 8, 2020, 1:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details