नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लद्दाख में शहीद हुए जवानों को लेकर एक ट्वीट किया है. भारत के सैनिकों को लेकर उन्होंने लिखा है कि आखिर हमारे जवान बिना हथियारों के क्यों थे ? भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि राहुल को अपने ही देश के खिलाफ बयानबाजी करने से बाज आना चाहिए.
इससे पहले राहुल गांधी ने एक वीडियो में कहा, 'चीन ने हिंदुस्तान के शस्त्रहीन सैनिकों की हत्या कर बहुत बड़ा अपराध किया है. मैं पूछना चाहता हूं कि इन वीरों को बिना हथियार खतरे की ओर किसने भेजा और क्यों भेजा ?' राहुल ने पूछा कि इस घटना का जिम्मेदार कौन है.
वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आरोप लगाया कि जवानों की शहादत के बाद चीन को कड़ा संदेश दिया जाना चाहिए, लेकिन सरकार ने दिल्ली-मेरठ सेमी हाई स्पीड कॉरिडोर का ठेका एक चीनी कंपनी को देकर घुटने टेकने की रणनीति अपनाई है.
उन्होंने एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया, 'हमारे 20 जवान शहीद हुए हैं. ऐसे में केंद्र सरकार को मजबूत संदेश देना चाहिए, लेकिन सरकार ने दिल्ली-मेरठ सेमी हाईस्पीड रेल कॉरिडोर का ठेका चीनी कम्पनी को सौंप कर घुटने टेकने जैसी रणनीति अपनाई है.'
कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने कहा कि तमाम भारतीय कंपनियां भी इस कॉरिडोर को बनाने के काबिल हैं.
उन्होंने जो खबर साझा की है उसके मुताबिक, दिल्ली-मेरठ सेमी हाईस्पीड रेल परियेजना के लिए अंडरग्राउंड स्ट्रेच बनाने का ठेका चीनी कंपनी 'शंघाई टनल इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड (एसटीईसी) को मिला है, क्योंकि उसने सबसे कम 1126 करोड़ रुपये की बोली लगाई.
इससे पहले राहुल ने मीडिया की कुछ खबरों की एक वीडियो ट्वीट करते हुए सवाल खड़े किए हैं कि हमारे जवानों को आखिर बिना हथियारों के शहीद होने के लिए क्यों भेज दिया गया.
गौरतलब है कि भारत और चीन के सैनिकों की एक हिंसक झड़प में 20 जवानों के शहीद हो गए. चीन की सेना में एक कमांडर समेत 30 से अधिक सैनिकों के ढेर होने की बात सामने आई है. लद्दाख की गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद दोनों देशों के बीच तनाव गहरा गए हैं.