दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना : जागरूकता फैलाने के लिए डब्ल्यूएचओ ने की सुदर्शन पटनायक की प्रशंसा - कोरोना वायरस

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक की प्रशंसा की है क्योंकि यह कलाकार रेत कला के माध्यम से कोरोना वायरस के खिलाफ जागरूकता फैलाने का काम कर रहा है. पढ़ें विस्तार से

घेब्रेयेसस
घेब्रेयेसस

By

Published : Mar 26, 2020, 12:08 AM IST

भुवनेश्वर : विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक की प्रशंसा की है क्योंकि यह कलाकार रेत कला के माध्यम से कोरोना वायरस के खिलाफ जागरूकता फैलाने का काम कर रहा है.

रेत पर कलाकृत्तियां बनाने के लिए मशहूर कलाकार सुदर्शन पटनायक ने कोरोना वायरस पर लोगों को जागरूक करने के लिए रेत की मूर्तियों की एक श्रृखंला बना रहे हैं. इसके माध्यम से लोगों को घर में रहने की, अफवाहों फैलाने से परहेज करने और कोरोना वायरस को लेकर न घबराने के लिए कहा गया है. वह अपनी कलाकृतिओं को अपने ट्विटर एकांउट पर भी शेयर करते हैं.

इसी तरह के एक ट्वीट को कोट करते हुए डब्ल्यूएचओ के निदेशक टीए गेब्रेयेसस ने कहा कि कला दुनिया को संदेश भेजने के लिए एक शक्तिशाली माध्यम है. कोरोना के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए सुदर्शन पटनायक को धन्यवाद.

टीए गेब्रेयेसस का ट्वीट.

टीए गेब्रेयेसस ने ट्वीट का जवाब देते हुए सुदर्शन पटनायक ने लिखा, 'यह मेरे लिए सम्मान की बात है और मेरी प्रशंसा करने के लिए आपको धन्यवाद. उन्होंने लिखा कि एक कलाकार के रूप में विश्वभर में जागरूकता पैदा करने के लिए मेरी जिम्मेदारी है. कोरोना वायरस के खिलाफ एक साथ मिलकर लड़ाई लड़नी है.'

रेत कलाकार सुदर्शन की होली की शुभकामनाओं के साथ कोरोना से बचने की अपील

गौरतलब है कि इससे पहले मंगलवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी इस कलाकार की प्रशंसा की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details