नई दिल्ली : विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) ने चक्रवात अम्फान और कोरोना महामारी के संकट से निपटने को लेकर ओडिशा सरकार की प्रशंसा की है. डब्लूएचओ ने महामारी के मद्देनजर लगाए गए लॉकडाउन के बीच प्रवासियों को वापस लाने और प्रदेश में कोरोना वायरस (COVID-19) के कुशल प्रबंधन के लिए ओडिशा सरकार की प्रशंसा की है.
डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार, ओडिशा में अब तक 828 मौतें दर्ज की गई हैं. यह अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय आंकड़ों की तुलना में सबसे कम मृत्यु दर है.
डब्लूएचओ ने अपनी वेबसाइट पर शासन से सामुदायिक लचीलेपन तक: ओडिशा का COVID-19 शीर्षक वाला लेख प्रकाशित किया. इस लेख में कोरोना से निबटने के लिए ओडिशा सरकार की प्रशंसा की गई है.
इससे पहले मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने स्वास्थ्य कर्मियों के लिए 50 लाख रुपये के वित्तीय पैकेज की भी घोषणा की थी. इसके अलावा राज्य ने यूनिसेफ और यूएनएफपीए द्वारा समर्थित कैस्केड प्रशिक्षण मॉडल के माध्यम से मिशन शक्ति के तहत स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को प्रशिक्षित किया.