अहमदाबाद : कोरोन वायरस संक्रमित व्यक्तियों की संख्या गुजरात में महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद देशभर में सबसे अधिक है. अहमदाबाद में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या मुंबई के बाद सबसे ज्यादा है. इस प्रकार देखा जाए तो अहमदाबाद एक हॉटस्पॉट या कोरोना वायरस का केंद्र बन गया है. साथ ही अहमदाबाद में मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, जो एक चिंता का विषय है. लेकिन इसके लिए कौन जिम्मेदार है? यह एक अहम सवाल है , जो ईटीवी भारत ने उठाया है.
गुजरात में 25 मई 2020 तक कोरोना संक्रमण के कुल 14,063 केस थे और 888 लोगों की मौत हो चुकी थी, जबकि अहमदाबाद में संक्रमण के कुल 10,590 थे और 722 लोगों की मौत हो गई थी. इसका मतलब यह है कि गुजरात में कोरोना संक्रमण से हुई कुल 888 मौतों में से 722 अकेले अहमदाबाद में हुई थीं. यानी गुजरात में हुई कुल मौतो में से 81.30 प्रतिशत मौत केवल अहमदाबाद में हुईं. इतना ही नहीं गुजरात में 24 मई को 29 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से 28 लोग अहमदाबाद के थे.
इन आंकड़ों से यह बात पूरी तरह साफ हो जाती है कि अहमदाबाद में कोरोना वायरस के मरीजों को उचित उपचार नहीं मिल रहा है और इसलिए वे मर रहे हैं. अधिकतम मौतें अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में हुई हैं.
गुजरात उच्च न्यायालय ने सिविल अस्पताल में कोरोना वायरस रोगियों के अनुचित उपचार के मुद्दे पर स्वत: संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार को फटकार लगाई. कोर्ट ने कहा कि मरीजों को मरने के लिए नहीं छोड़ा जा सकता और न ही उनके साथ जानवरों जैसा व्यवहार किया जा सकता है. कोर्ट ने सरकार से पूछा कि स्वास्थ्य सचिव और स्वास्थ्य मंत्री ने कितनी बार अस्पतालों को दौरा किया है.
कोविड 19 को मरीजों के लिए अहमदाबाद में 1,200 बेड वाला एक कोविड अस्पाताल तैयार किया गया है. इस अस्पताल के वीडियो मरीज द्वारा बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किए जा रहे हैं, जिनमें अस्पताल में हो रही असुविधाओं को उजागर किया जा गया है. इन वीडियो के वायरल होने के बाद प्रशासन की नींद खुली. इसके बाद राज्य सरकार में अस्पताल में और अधिक सुविधाए जोड़ दीं.
अस्पताल में वरिष्ठ डॉक्टर मरीजों को नहीं देखते हैं. नर्सिंग स्टाफ भी दिन में केवल एक बार रोगियों को देखने आता है.
मरीजों के रिश्तेदारों को अस्पताल के अंदर आने की अनुमति नहीं है, इसलिए कर्मचारियों की अनुपस्थिति में उन्हें जरूरत के सामान कैसे मिलेंगे.
संक्षेप में, अहमदाबाद सिविल अस्पतालों की लापरवाही और लापरवाही लाइम लाइट में आई, जो कोरोना वायरस रोगियों की बड़ी संख्या के लिए जिम्मेदार थे. हालांकि अब तक कोरोना संक्रमण की कोई दवा या वैक्सीन नहीं बनी है. यह भी मौतों की अधिक संख्या का कारण हो सकता है.
पढ़ें- कोरोना संकट : उत्तराखंड में भरने लगे अस्पताल, प्रवासी बढ़ा रहे चिंता
डॉ जे.पी मोदी को कोविड-19 के लिए बनाए गए अस्पताल के लिए सुविधा प्रभारी बनाया गया था, जिससे वरिष्ठ डॉक्टरों में विवाद में हो गया. इसके अलावा कैंसर अस्पताल के निदेशक के साथ भी विवाद देखने को मिला.
अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टरों के बीच इस तरह की आंतरिक मनमुटाव के कारण उन रोगियों पर भी ध्यान केंद्रित नहीं जा सका.