दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जब संविधान का जश्न मनाया जा रहा था तो भाजपा इसे खत्म करने में लगी थी : राहुल - डॉ भीमराव अंबेडकर

संविधान दिवस पर संसद भवन परिसर में राहुल गांधी ने कहा है कि जब देश संविधान का जश्न मना रहा था तो उस समय भाजपा इसे खत्म करने में लगी थी. पढ़ें पूरी खबर...

etv bharat
प्रदर्शन करते राहुल गांधी

By

Published : Nov 26, 2019, 11:54 PM IST

नई दिल्ली : महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम की पृष्ठभूमि में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि जिस दिन देश संविधान का जश्न मना रहा था, उस दिन भाजपा संविधान को खत्म करने में लगी हुई थी.

उन्होंने संसद भवन परिसर में डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के सामने विपक्षी दलों के प्रदर्शन की तस्वीरें शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'यह विडंबना है कि जिस दिन भारत संविधान का जश्न मना रहा था तब भाजपा सरकार इसे खत्म करने में लगी थी.'

राहुल गांधी का ट्वीट

गांधी ने कहा, 'संविधान सबका है. आइए संकल्प लेते हैं कि हम इसके मूल्यों को बरकरार रखेंगे और हर कीमत पर इसकी रक्षा करेंगे.'

पढ़ें :संविधान के 70 साल : प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- हमारे संविधान में नागरिकों के अधिकार व कर्तव्य दोनों निहित

गौरतलब है कि कांग्रेस की अगुवाई में कई विपक्षी दलों ने संविधान दिवस के अवसर पर संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक का बहिष्कार किया और संसद भवन परिसर में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष प्रदर्शन किया.

महाराष्ट्र के मुद्दे पर हुए इस विरोध प्रदर्शन में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, तृणमूल कांग्रेस, शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कई अन्य विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details