दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

व्हाट्सएप ने जासूसी मामले पर 'खेद' जाहिर किया - फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी

व्हाट्सएप ने जासूसी मामले पर 'खेद' जाहिर किया है. व्हाट्सएप ने पेगासस (Pegasus) स्पाईवेयर द्वारा करीब 17 भारतीयों की कथित जासूसी पर केंद्र सरकार को एक लिखित जवाब दिया है. जानें पूरा मामला...

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Nov 20, 2019, 7:58 PM IST

Updated : Nov 20, 2019, 11:01 PM IST

नई दिल्ली : व्हाट्सएप ने जासूसी मामले पर 'खेद' जाहिर किया है. व्हाट्सएप ने पेगासस (Pegasus) स्पाईवेयर द्वारा करीब 17 भारतीयों की कथित जासूसी पर केंद्र सरकार को एक लिखित जवाब दिया है.

इस मामले पर सरकार के शीर्ष सूत्रों ने बताया कि व्हाट्सएप ने कहा है कि वह सुरक्षा उपाय कर रहे है. नाम न बताने की शर्त पर उन्होंने कहा कि सरकार ने व्हाट्सएप को अपनी सुरक्षा बढ़ाने को कहा और साथ ही इस तरह के उल्लंघन बर्दाशत न करने की चेतावनी दी है.

बता दें कि पिछले महीने, फेसबुक के स्वामित्व वाली कम्पनी ने बताया कि भारतीय पत्रकार और मानवाधिकार कार्यकर्ता भी उन लोगों में शामिल हैं, जिनकी पेगासस स्पाईवेयर का उपयोग करते हुए अनाम संस्थाओं द्वारा विश्व स्तर पर जासूसी की गई थी.

व्हाट्सएप के अनुसार, स्पाईवेयर को इसरायल स्थित NSO ग्रुप द्वारा विकसित किया गया था और इसका उपयोग भारत के 121 उपयोगकर्ताओं सहित वैश्विक स्तर पर लगभग 1,400 उपयोगकर्ताओं को स्नूप करने के लिए किया गया था.

इस मामले पर सरकार द्वारा जारी किये गये नोटिस का जवाब देते हुए व्हाट्सएप ने कहा कि उसने सितम्बर में भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम (CRT-IN) को सतर्क कर दिया था कि 121 भारतीय उपयोगकर्ताओं को पेगासस द्वारा लक्षित किया गया है.

पढ़ें- व्हाट्सऐप के जरिए कैसे हुई 'जासूसी', आसान भाषा में समझें

व्हाट्सएप के एक प्रवक्ता ने एक ई-मेल में कहा, कम्पनी भारत में अपने उपयोगकर्ताओं की गोपनीयता की रक्षा करने के लिए सभी संदेशों और कॉल्स को सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.
गौरतलब है कि भारत में व्हाट्सएप के 400 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ता हैं.

Last Updated : Nov 20, 2019, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details