लखनऊ/हैदराबाद : कोरोना वायरस के चलते किए गए लॉकडाउन में साइबर अपराधों में वृद्धि देखी गई है. इन्हीं में से एक है आइडेंटिटी क्लोनिंग. हाल के दिनों में ऐसी ही एक घटना उत्तर प्रदेश के लखनऊ में देखने को मिली, जहां लखनऊ सेंट्रल के एसीपी अभय कुमार मिश्रा की अज्ञात बदमाशों ने फेसबुक आईडी चुरा ली और फिर फर्जी अकाउंट बना लिया.
देश में बढ़ते साइबर क्राइम पर ईटीवी भारत के सहायक समाचार संपादक वर्गीस अब्राहम ने साइबर एक्सपर्ट सचिन गुप्ता से खास बातचीत की. सचिन ने ईटीवी भारत को बताया कि कैसे एक साइबर अपराधी लोगों के साथ धोखेबाजी करता है और लोग कैसे अपना पैसा गंवा देते हैं.
साइबर अपराधियों ने उनकी फ्रेंड लिस्ट से कुछ दोस्तों को मैसेज किए और तत्काल पांच हजार रुपयों की मांग की. यह मामला तब सामने आया, जब अभय कुमार मिश्रा के दोस्तों में से एक ने उनसे स्पष्टीकरण के लिए संपर्क किया और घटना के बारे में पूछा.
इसके बाद अभय कुमार मिश्रा ने लखनऊ के साइबर क्राइम सेल में मामले की सूचना दी, जिसके बाद जांच शुरू हुई.