कोलकाता: पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के बीच राजनीतिक रस्सा-कशी का दौर जारी है. आज कोलकाता, हावड़ा, सियालदह समेत कई जगहों पर भाजपा युवा मोर्चा का विरोध प्रदर्शन जारी है. पुलिस ने इस दौरान आंसू गैस के गोले छोड़े, वाटर कैनन का प्रयोग किया. उग्र प्रदर्शन को काबू में करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया.
कोलकाता- सड़कों पर उतरे भाजपा कार्यकर्ता, पुलिस का बल प्रयोग - वाटर कैनन
प. बंगाल की राजधानी कोलकाता में भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हुई है. भाजपा कार्यकर्ता टीएमसी सरकार की दमनकारी नीतियों का विरोध कर रहे हैं. उनका आरोप है कि भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या की जा रही है. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया.
सड़कों पर उतरे भाजपा कार्यकर्ता पर बल प्रयोग
पढ़ें:AN-32 का मलबा मिला- लापता लोगों की तलाश जारी, एयरड्रॉप किए गए जवान
पुलिस का कहना है कि वह इन प्रदर्शनकारियों को यहां से हटाने का काम कर रही है.
Last Updated : Jun 12, 2019, 2:58 PM IST