दिल्ली

delhi

लॉकडाउन का फायदा उठाकर पश्चिम बंगाल से झारखंड पहुंचे दर्जनों नक्सली

By

Published : May 20, 2020, 11:46 PM IST

पश्चिम बंगाल से 15-20 की संख्या में नक्सलियों का एक दस्ता झारखंड के पाकुड़ पहुंच गया है. इस खबर से पुलिस महकमे की नींद उड़ गई है. यह सभी नक्सली प्रवासी मजदूरों की तरह पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले से दुमका होते हुए पाकुड़ के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र पहुंचे हैं. हालांकि, नक्सली दस्ते के पाकुड़ पहुंचने का एसपी मणिलाल मंडल ने इनकार किया है.

west bengal naxalites in jharkhand
डिजाइन इमेज

पाकुड़ : पश्चिम बंगाल के रास्ते झारखंड के दुमका होते हुए पाकुड़ जिले के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र में नक्सली दस्ते की धमक ने पुलिस की चिंता बढ़ा दी है. अपराध पर नियंत्रण के अलावा कोरोना संक्रमण की आपदा की इस घड़ी में पुलिस लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने में जुटी हुई है. इस दौरान ऐसी खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.

जानकारी के अनुसार, हाल के दिनों में निकटवर्ती पश्चिम बंगाल से 15-20 की संख्या में नक्सलियों का एक दस्ता पहले दुमका पहुंचा और जंगल के रास्ते पाकुड़ जिले के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र में प्रवेश किया है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के ही एक नक्सल प्रभावित गांव में नक्सलियों का यह दस्ता शरण लिए हुए है. हालांकि, पाकुड़ जिले में नक्सली दस्ते के पहुंचने की खबर का एसपी मणिलाल मंडल ने इनकार किया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

उन्होंने यह जरूर कहा है कि नक्सली गतिविधियों को लेकर पाकुड़ से सटे दूसरे जिले की पुलिस और वरीय पदाधिकारियों से लगातार संपर्क में हैं. उन्होंने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर संयुक्त रुप से अभियान भी चलाया जाएगा.

नक्सली दस्ते में शामिल महिला और पुरुष सभी प्रवासी मजदूरों की तरह पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले से पहले दुमका पहुंचे हैं और फिर पगडंडियों के सहारे अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र में प्रवेश किया है.

जिले की पुलिस भले ही नक्सली दस्ते के पहुंचने की सूचना से इनकार कर रही है, लेकिन नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस की जारी गतिविधियां इस ओर साफ इशारा कर रही हैं कि मामला निश्चित रूप से गंभीर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details