उत्तर24 परगना :पश्चिम बंगाल में इन दिनों राजनीतिक हिंसा काफी हुई है. इसी वजह से यह चर्चा में बना हुआ है. भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकर्ताओं की हत्याओं और प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के काफिले पर हमले को लेकर काफी उग्र है. राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर बीजेपी विपक्षी पार्टियों पर हमला बोल रही है.
पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने बोला हमला
इन सब मुद्दों को उठाते हुए पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने रविवार को कहा कि यहां की स्थिति कश्मीर से भी बदतर है. सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि राज्य आतंकवादियों और देशद्रोहियों का केंद्र बन गया है.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया दिलीप घोष का स्वागत कश्मीर से ज्यादा खराब हैं राज्य के हालात
पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि प्रदेश के हालात कश्मीर से भी ज्यादा खराब हैं. उन्होंने अलकायदा के नेटवर्क का खुलासा होने का भी तर्क दिया. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हाल ही में कूचबिहार में आतंकी संगठन अलकायदा से जुड़े कुछ लोगों की पहचान हुई है. ये अलकायदा के सदस्य हैं. उन्होंने कहा कि उनका नेटवर्क पश्चिम बंगाल में बढ़ा है. बता दें, कूचबिहार उत्तर बंगाल में ही आता है. उत्तर बंगाल के ही अलीपुरद्वार जिले में दिलीप घोष के काफिले पर हमला हुआ था, जब वे एक कार्यक्रम में शामिल होकर दूसरे कार्यक्रम में जा रहे थे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के काफिले पर हुए हमले में विधायक विल्सन चंपामारी का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया था.
मेरा नाम देश-विरोधी लोगों की हिट लिस्ट में शामिल था
उन्होंने कहा कि बंगाल के लोग डर की स्थिति में रह रहे हैं. यहां तक कि मेरा नाम भी देश-विरोधी लोगों की हिट लिस्ट में शामिल था. अलीपुरद्वार जिले के जयगांव में मुझ पर हमला किया गया, जहां रोहिंग्या मुसलमानों को रखा गया था. यदि आप घटना के वीडियो को ध्यान से देखते हैं, तो आप उन्हें उनके दिखावे के जरिए पहचान सकते हैं. घोष ने कहा कि पश्चिम बंगाल में रोहिंग्या और अन्य घुसपैठिए हैं, जिन्होंने ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को अपना वोट दिया है.
बीजेपी ने जीता लोगों का विश्वास
दिलीप घोष ने कहा कि यह बहुत चिंताजनक है कि कुछ राजनीतिक दल आतंकवादियों और असामाजिक तत्वों को आश्रय दे रहे हैं. हालांकि, भाजपा नेता ने राज्य के लोगों में विश्वास व्यक्त किया, जो जानते हैं कि किस पार्टी को वोट देना है. भले ही अन्य सभी दल सामूहिक रूप से भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ें.
पढ़ें:जानिए, आखिर क्यों मोदी ने इस दीपावली पर चुना लोंगेवाला पोस्ट
असदुद्दीन ओवैसी पर भी दिया बयान
एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की पश्चिम बंगाल में अगला चुनाव लड़ने की घोषणा पर घोष ने कहा कि कई चीजें हो सकती हैं. कई राजनीतिक दल यहां आ सकते हैं और चुनाव लड़ सकते हैं. यह भाजपा के लिए कोई फर्क नहीं पड़ता. हमारी पार्टी ने एक अच्छा माहौल बनाया है. चुनाव का संचालन करें. बंगाल के लगभग 45 फीसदी लोगों ने भाजपा के लिए अपने वोट डाले. उन्हें हम पर पूरा भरोसा है. पार्टी, जो विकास चाहती है, एक तरफ होगा और जो अशांति पैदा करना चाहते हैं वह दूसरे पर होगी.