कोलकाता :पश्चिम बंगाल सरकार ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से कहा कि वह ‘रथ यात्रा’ की अनुमति के लिए स्थानीय अधिकारियों से संपर्क करें. भाजपा ने चुनाव में अपने पक्ष में समर्थन तैयार करने के लिए फरवरी और मार्च में 'रथ यात्रा' निकालने का निर्णय लिया है. यह यात्रा पांच खंडों में होगी और राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी.
भाजपा ने एक फरवरी को राज्य के मुख्य सचिव अलापन बंदोपाध्याय को पत्र लिखकर ‘रथ यात्रा’ की जानकारी दी थी और कहा था कि इसका मुख्य उद्देश्य कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी देना है ताकि प्रशासन इसके शांतिपूर्ण तरीके से संचालन में सहयोग के लिए अपनी तैयारियां कर सके.