दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल: राज्यपाल की यात्रा के लिये हेलीकॉप्टर का अनुरोध ठुकराया गया - जगदीप धनखड़ राज्यपाल पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्यपाल की यात्रा के होलीकॉप्टर की डिमांड ठुकरा दी है. इतना ही नहीं सरकार ने इसे फिजूल खर्च और जनता के पैसों को खराब करना करार दिया है.

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़.

By

Published : Nov 15, 2019, 8:03 AM IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ का मुर्शिदाबाद जिले में फरक्का की यात्रा के लिए एक हेलिकॉप्टर की अनुमति देने का अनुरोध गुरुवार को ठुकरा दिया गया. राज्य सरकार ने एक सप्ताह दूसरी बार इस तरह का अनुरोध अस्वीकार किया है.

धनखड़ को शुक्रवार को एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने फरक्का जाना है. राज भवन के एक सूत्र ने कहा कि हेलीकॉप्टर के लिये अनुरोध काफी समय रहते किया गया था लेकिन प्रशासन की ओर से कोई जवाब नहीं मिला.

पढे़ं:महाराष्ट्र संकट पर बोले गडकरी - 'क्रिकेट और राजनीति में कुछ भी हो सकता है'

इस सप्ताह की शुरुआत में राज्यपाल ने नादिया जिले के शांतिपुर में एक महोत्सव में शामिल होने के लिये एक हेलीकॉप्टर का अनुरोध किया था, जिसे पश्चिम बंगाल सरकार ने ठुकरा दिया था.

तृणमूल कांग्रेस ने राज्यपाल की यात्रा के लिये हेलीकॉप्टर की जरूरत पर सवाल उठाते हुए इसे 'बेतुका' और 'जनता के पैसे का दुरुपयोग' करार दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details