दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

धनखड़ का ममता से आग्रह- टकराव त्यागें और मिल-जुलकर काम करें - मिलजुल कर काम करने का आग्रह

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से टकराव खत्म कर मिल-जुलकर काम करने का आग्रह किया है.

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़

By

Published : Jul 21, 2020, 12:13 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से आग्रह किया कि वह आपसी टकराव का त्याग करें और संविधान और कानून के नियमों का पालन करते हुए राज्य के लोगों के लिए मिलकर काम करें.

राज्यपाल ने @MamataOfficial पर ट्वीट करते हुए कहा कि वह केंद्र सरकार के साथ टकराव खत्म करें. उन्होंने कहा, 'हम केवल संविधान और कानून का पालन करके ही पीड़ित लोगों की सेवा कर सकते हैं.'

राज्यपाल ने कहा कि जनता की कठिनाइयों को कम करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार को मिलकर काम करना चाहिए. उन्होंने आगे कहा, 'हमें जनता की अनकही कठिनाइयों को कम करना चाहिए. पीड़ितों की मदद के लिए हम हमेशा तैयार रहें.'

गौरतलब है कि राज्यपाल धनखड़ के कार्यभार संभालने के बाद से ही राज्य सरकार के साथ उनकी टकराव की स्थिति है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details